खराब मौसम के कारण सामने आया कैनेडा के बुनियादी ढांचे का खोखलापन
टोरंटो, इस वर्ष सख्त मौसम ने बूढ़े हो चुके कैनेडा के बुनियादी ढांचे की पोल खोल कर रख दी। टोरंटो में शहर के अमले को सोमवार को हजारों जगहों से टूटी हुई सडक़ों की मुरम्मत करनी पड़ी। 7 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने के बाद सडक़ों पर जगह जगह पर खड्डे नजर आए। कई दिनों तक मौसम का मिजाज सख्त रहने के बाद पारा बढ़ा। इन सर्दियों में तापमान ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया महसूस हो रहा था। सिटी ऑफ टोरंटो के रोड अप्रेशंस मैनेजर हेक्टर मोरेनो ने बताया कि पिछले वर्ष पड़े 1500 खड्डों के मुकाबिले इस साल 4000 खड्डे सडक़ों पर पड़े हुए हैं। कमजोर पड़ चुके इस बुनियादी ढांचे की कमी पिछले दिनी दक्षिण ओंटारियो में आए तूफान के बाद उजागर हुई। दिसंबर के आखिर में एवं जनवरी के शुरू में हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए। टोरंटो सिटी कौंसिल द्वारा प्रोविंस एवं ओटवा से बर्फिले तूफान के कारण हुई नुकसान की भरपाई के लिए 171 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद मांगने के लिए सहमति दी गई। इस से पहले जुलाई में शहर के कई हिस्सों में आई बाढ़ के कारण भी काफी नुकसान हुआ है। शहर को प्रोविंस से फेडरल सरकार से 57 मिलियन डॉलर की दरकार है।
Comments are closed.