अमेरिकी राष्ट्रपरि को पाइपलाईन के बारे में जल्द फैसला लेना चाहिए : बेअर्ड
वॉशिंगटन,ओबामा सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए विदेश मंत्री जॉहन बेअर्ड ने अपने वाशिंगटन दौरे के पहले दिन कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कीस्टोन एक्सएल पाइपलाईन के बारे जल्द फैसला करनो चाहिए। इस संबंध में उनको कीस्टोन पाइपलाईन पक्ष के दो डेमोक्रटिक सेनेटर्स के साथ जनतक तौर पर मुलाकात भी की। यह दोनों सेनेटर्स भी अपनी सरकार द्वारा कीस्टोन के संबंध में फैसले का टालने के कारण परेशान बताए जाते हैं। बेअर्ड ने नॉर्थ डकोता से डेमोक्रटिक सेनेटर हैदी हैतकैंप से मुलाकात समय बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति इस महान प्रोजेक्ट को हां कह कर सरहद के दोनों और पर रोजगार के कई अवसरों को पैदा कर सकते हैं। इससे जहां ऊर्जा के संबंध मं आजादी हासिल होगी वहीं सक्यूरिटी की भी पूरी गारंटी होगी। उन्होंने कहा कि फैसले की घड़ी आ चुकी है और हमें ही फैसला करना है। दो बार जनतक तौर पर ऐसा कह कर बेअर्ड ने इस मुद्दे पर अमेरिकी सरकार द्वारा दिखाई जा रही बेरुखी से कैनेडा को हो रही परेशानी के बारे में भी संकेत दे दिया । हैतकैंप ने तो यहां तक कह दिया कि दूसरे संसार युद्ध में हिटलर को हराने के फैसला लेने में इतना समय नही था लगा जितना पाइपलाइन के बारे में फैसला करने में लग रहा है। इस से पहले पिछले साल न्यू यार्क के अपने दौरे के दौरान प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने भी साफ कह दिया था कि कैनेडा जवाब के तौर पर इंकार स्वीकार नहीं करेगा।
Comments are closed.