मोदी से डरा अमेरिका : टाइम मैगजीन
वॉशिंगटन : टाइम मैगजीन ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को अमेरिका के लिए एक और मुसीबत बताया है. मैगजीन का कहना है कि भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की वजह से अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों में आई खटास मोदी के उदय की वजह से और खराब हो सकती है.
मैगजीन का 27 जनवरी को जो अंक आने वाला है उसमें माइकल क्राउली की रिपोर्ट में कहा गया कि वीजा फ्रॉड मामले में अमेरिका में मुकदमे का सामना कर रही देवयानी राजनयिक छूट की वजह से भारत लौट गई है. टाइम ने कहा, मगर ये आशा नहीं की जानी चाहिए कि रिश्ते जल्द ही सामान्य हो जाएंगे. हो सकता है हालात और खराब हो जाएं क्योंकि एक और प्रमुख भारतीय शख्सियत वीजा विवाद मामले से जुड़ा हुआ है.
रिपोर्ट में कहा गया कि अगर बीजेपी जीतती है तो मोदी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वो ऐसे शख्स हैं जिनके अमेरिका आने पर रोक है, जब तक मोदी के पास कोई नेशनल प्रोफाइल नहीं था, ये प्रतिबंध महत्वहीन था. लेकिन क्या अमेरिका भारत के लीडर को ब्लैकलिस्ट कर सकता है?
Comments are closed.