राष्ट्रीय युवा नीति की घोषणा शीघ्र होगी: जितेंद्र सिंह

नई दिल्ली : रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि सरकार रचनात्मक कार्यबल तैयार करने और मजबूत स्वस्थ पीढ़ी तैयार करने के लिए शीघ्र नयी ‘राष्ट्रीय युवा नीति’ की घोषणा करेगी। उन्होंने यहां एनसीसी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘नई नीति का मसौदा तैयार करते वक्त बड़ी संख्या में लोगों और खासतौर पर युवकों से संवाद किया गया और उनसे विचार-विमर्श किया गया। इसका लक्ष्य रचनात्मक कार्यबल, मजबूत स्वस्थ पीढ़ी विकसित करना, प्रखंड स्तर पर आधारभूत संरचना तैयार करना, सामाजिक मूल्यों को प्रोत्साहन देना, जोखिम वाले युवकों का समर्थन करना और समान अवसर तैयार करना है।’

मंत्री ने एनसीसी की प्रतिबद्धता और उसके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विद्वतापूर्ण शिक्षा और बहुआयामी गतिविधियों को प्रोत्साहन देता है ताकि देश में युवा पीढ़ी का चौतरफा विकास सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने एनसीसी कैडेटों से कहा कि वे अपने अनोखे प्रशिक्षण अनुभवों के द्वारा समाज में बदलाव लाने के लिए पूर्व एनसीसी समुदाय का अनुकरण करें।

You might also like

Comments are closed.