सुनंदा की आकस्मिक रूप से अप्राकृतिक मौत हुई : डॉक्टर

Sunanda Pushkar crematedनई दिल्ली : वैवाहिक संबंध में कथित अनबन की पृष्ठभूमि और अंत्यपरीक्षण में शनिवार को यह खुलासा होने के बाद कि सुनंदा की आकस्मिक रूप से अप्राकृतिक मौत हुई थी और उसके शव पर जख्म के निशान थे, केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी की मृत्यु पर रहस्य गहराया गया।

दक्षिण दिल्ली के एक पंचसितारा होटल में 52 वर्षीय सुनंदा का शव मिला था। उससे महज एक दिन पहले उनकी ट्विटर पर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से इस बात को लेकर टकराव हुई थी कि उनका उनके पति थरूर के साथ कथित रूप से संबंध है। हालांकि सुनंदा और थरूर ने संयुक्त बयान जारी कर घोषणा की थी कि वे खुशहाल शादीशुदा जोड़ी हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तीन डाक्टरों की एक टीम ने आज दोपहर एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद इस टीम के नेतृत्वकर्ता और अस्पताल के फोरेंसिक विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि यह आकस्मिक अप्राकृतिक मौत का मामला है।

गुप्ता के साथ टीम में अतिरिक्त प्रोफेसर (फोरेंसिक मेडिसीन) डॉ. आदर्श कुमार तथा एक और डाक्टर थे। इन डाक्टरों से जब पूछा गया कि क्या मौत की वजह जहर होने की संभावना खारिज की जाती है, उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल।’ सूत्र के अनुसार सुनंदा के हाथ और चेहरे पर जख्म थे लेकिन ऐसी संभावना नहीं है कि जख्म मौत की वजह हो। जान पड़ता है कि उनकी मौत दिन में एक बजे से सात बजे के बीच हुई। सुनंदा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें पेट की टीबी और लूपस नामक बीमारी थी। लूपस प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ा ऐसा विकार है जिसमें चकते या दाग हो सकते हैं।

डॉ. कुमार ने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें ये बीमारियां थीं। उन्होंने कहा कि उनके इलाज का विवरण मांगा गया है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि सुनंदा के शव पर जख्म के निशान हैं लेकिन उन्होंने उसका ब्यौरा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘शव पर कुछ जख्म हैं। मैं इन जख्म का कोई ब्यौरा नहीं दे सकता। चिकित्सा-कानूनी मामलों में जख्म की संख्या मायने नहीं रखती। ये जख्म किसी की मौत से जुड़ा है या नहीं है, यह महत्वपूर्ण है।’’

इस मामले से जुड़े डाक्टरों ने पूर्ण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक मौत के कारण बारे में अटकल लगाने से इनकार कर दियां डॉक्टरों ने इसे प्रारंभिक निष्कर्ष बताया और कहा कि स्पष्ट तस्वीर एक दो दन में आएगी जब उन्हें विषविज्ञान विश्लेषण मिल जाएगा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गई है।

You might also like

Comments are closed.