बेनजीर भुट्टो हत्याकांड : पाकिस्तानी कोर्ट ने 10 गवाहों को बुलाया

इस्लामाबाद : पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पाकिस्तान की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत ने आज 10 गवाहों को 25 जनवरी को पेश होने को कहा है। सुरक्षा कारणों से रावलपिंडी के अदिला जेल परिसर में मामले की सुनवायी कर रहे न्यायाधीश परवेज रसूल जोया ने अभियोजन पक्ष से कहा है कि वह गवाहों को अगली सुनवायी में पेश करें।

पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री भुट्टो की 2007 में एक आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। उस दौरान वह एक चुनावी रैली से लौट रही थीं। इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेश मुशर्रफ सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है ।

इस मामले के अन्य आरोपी है.. रावलपिंडी के पूर्व पुलिस प्रमुख सौद अजीज, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक खुर्रम शाहजाद और तालिबान कैडर ऐतिजाज शाह, हुसनैन गुल, मोहम्मद रफाकत, शेर जमान और अब्दुल रशीद। इस मामले में मुशर्रफ को जमानत मिल गई है जबकि बाकी जेल में हैं। शाह, गुल और रफाकत ने जमानत याचिका दायर की है जिसपर अगली सुनवायी के दौरान विचार होगा।

You might also like

Comments are closed.