हार्पर ने हर घड़ी में इज्राइल का साथ देने की वचनबद्धता दोहराई

प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने इज्राइल की हिमायत करते हुए यहूदी विरोधी आलोचकों को कड़े हाथों लिया। उन्होंने हर हाल में इज्राइल के साथ खड़े रहने की वचनबद्धता भी दोहराई। हार्पर के भाषण के दौरान दो विधायक इज्राइली संसद में से उठ कर बाहर चले गए। यह दोनों सदस्य अहमद टिबी एवं अबू अरार अरबी इज्राइली मूल के सदस्य हैं और यह छोटी सी पार्टी रा-आम-अल-मादा से संबंधित है। हार्पर के भाषण के बाद इज्राइली सांसदों द्वारा खड़े हो कर तालियां बजा कर हार्पर का शुक्रिया अदा किया गया। हार्पर ऐसे पहले कैनेडियन प्रधान मंत्री हैं जिन्होंने इज्राइली संसद को संबोधन किया। अपने भाषण में हार्पर ने दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों का जिक्र किया और कहा कि इज्राइल एवं कैनेडा के जमहूरी मुल्य एक से हैं। हार्पर ने कहा कि कैनेडा इज्राइल के वजूद को कायम रखने के अधिकार की बात करता है क्योंकि कई पीडिय़ों तक दमन सहन करने के बाद यहूदियों को भी अपने लिए एक घर की जरूरत है। उनको भी सुरक्षित ढंग से रहने एवं शांतीपूर्वक अपनी जिन्दगी बिताने का हक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कैनेडा यहूदियों की आत्म रक्षा के अधिकार की बात करता है उसी तरह कैनेडा फलस्तिनी लोगों के सुरक्षित भविष्य का भी समर्थक है। हार्पर ने कहा कि कैनेडा एवं इज्राइल उम्मीद करते हैं कि फलस्तिनी लोग एवं उनके नेता ऐसे जमहूरी फलस्तिनी की सृजना करें जो इज्राइल के साथ शांतिपूर्वक ढंग से कायम रहे। पर अफसोस की बात है कि अभी हम उस मुकाम पर नहीं पहुंच सके हैं। हार्पर ने कहा कि जब वो दिन आएगा और जरूर आएगा तो खुदमुख्यार फलस्तिन का स्वागत सब से पहले इज्राइल द्वारा किया जाएगा और कैनेडा भी दिल की गहराईयों से उसका स्वागत करेगा। इसी दौरान हार्पर ने कहा कि कैनेडा उम्मीद करता है कि इरान प्रमाणू हथियारों के निर्माण के राह से हट जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इरान के खिलाफ पाबंदी जारी रहेगी। इसके अलावा हार्पर ने कहा कि कैनेडा एवं इज्राइल की फौजें सूचना एवं तक्रालॉजी सांझी करने के लिए मिल कर काम करेंगी। हार्पर मध्य पूरब के अपने दौरे के दौरान पहली बार इज्राइल गए हैं। इस दौरान हार्पर ने फलस्तिनियों के लिए 66 मिलियन डॉलर की सहायता का ऐलान भी किया।

You might also like

Comments are closed.