टोरंटो में पैदल यात्रा करने वालों की मौतों ने तोड़ा 10 वर्ष का रिर्काड
टोरंटो,टोरंटो में इस वर्ष पैदल चलने वाले बजुर्ग नागरिकों पर कहर बरस रहा है। इस साल टोरंटो की गलियों एवं सडक़ों पर पैदल चलने समय मरने वाले बजुर्गों की संख्या 20 तक पहुंच गई जबकि पिछले साल यही संख्य सिर्फ 6 ही थी। टोरंटो की एक 30 वर्षिय महिला इस साल पैदल चलते समय मरने वाली सब से आखिरी महिला है। वो इसी माह उस समय पैदल जाते समय मारी गई जब एक वाहन ने उसको पीछे से टक्कर मार दी जबकि इस माह में 14 व्यक्ति पैदल जाते समय मारे जा चुके हैं। यह हादसा दाविनपोर्ट रोड पर सिमंगटन एवेन्यू में साएं 6.30 बजे हुआ। वो महिला डोज दूरांगो नाम के वाहन से टकरा गई थी। सारजेंट टिम बूरोज ने बताया कि यह अभी सपष्ट नहीं हो सका है कि गलती महिला की थी या फिर वाहन चालक की। उस ने बताया कि जिस जगह महिला चल रही थी, वो जगह पैदल चलने वालों के लिए नही बनाई गई थी पर जिस समय वो वहां चल रही थी तो हरी बत्ती चल रही थी। उसने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हादसों से बचने के लिए हम कानून एवं आवाजाई नियमों की पालना करें। टिम बूरोज ने बताया कि हालांकि महिला को संभालने एवं बचाने की बहुत कोशिश की गई पर सभी इमरजेंसी सहूलतें देने के बावजूद उस को मृतक ऐलान दिया गया। उसकी हत्या को इस माह पैदल यात्रियों की 14वीं मौत करार दिया गया।
मारिया कार्वाल्हो (17) जिस ने सारी घटना को आंखों से देखा है, ने बताया , ‘मैं उस महिला को पैदल चलते देखा था पर पता नहीं कब वाहन की लपेट में आ गई।Ó कार्वल्हो जो घटना स्थल के नजदीक ही रहती है ने बताया कि इस हादसे के बाद वो बहुत डरी हुई है। उसकी लडकी ने इंटरनेट से पढ़ कर बताया कि इस घटना को हादसा बताया गया है। मोड़ पर स्थित एक दुकान के मालिक यंग कुक किम ने कहा कि एक व्यक्ति मेरी दुकान पर आया था और मुझे पुलिस को सूचना देने के लिए कह रहा था। फिर उसने अपने एक ग्राहक से फोन ले कर पुलिस को इमरजेंसी कॉल की। पुलिस ने मौके पर मौजूद कई लोगों एवं दुरांगो वाहन के चालक से पूछताछ की। चालक काफी देर तक हादसे वाली जगह पर ही बैठा रहा। चालक के पिता जौहन कोटो को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, वो भी अपने लडक़े के पास पहुंच गया। पुलिस इस बात की बारीकी से जांच कर रही है कि एक पैदल यात्री की हादसे में मौत कैसे हो गई?
उल्लेखनीय है कि पैदल चलने वाले 13वें यात्री की मौत कुछ दिन पहले ही हुई थी जबकि एक 35 वर्षिय व्यक्ति कुइन सेंट ई एक गली में चला जा रहा था। उसको जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का मामना है कि जिस समय व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ उस समय वो अपने फोन पर किसी से बाते कर रहा था। पुलिस अधिकारी बूरोज ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहना चाहता कि वो व्यक्ति फोन करे का आदी था पर मैं आम लोगों को जागरूक जरूर करना चाहता हूं कि पैदल यात्रियों के हादसों से सबक लेना चाहिए। कुछ समय में 20 से अधिक पैदल यात्रियों की मौत चिंता का विष्य है।Ó
पिछले साल टोरंटो में 31 पैदल यात्रियों की मौत हुई थी। इनमें से ज्यादा ऐसे हादसे होते हैं, जिनके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जाता।
नीचे कुछ पैदल चलते समय मरने वालों की सूची दी जा रही है :
1 – 6 जनवरी, आदमी (80)
यह हादसा रात 10.50 बजे हरमनी रोड पर उस समय हुआ जब 43 वर्षिय चालक अपनी कार समेत पैदल यात्री पर जा चढ़ा।
2- 8 जनवरी, महिला (69)
यह मौत सुब्ह 8.40 बजे दुरहाम काजेल कैंप्स में सडक़ पार करते समय जी ओ बस से टकराने से हुई।
3- 12 जनवरी, विद्यार्थी (17)
आर्क कैथोलिक हाई स्कूल जाते समय स्टीवन एकजीरियो नाम के विद्यार्थी को दाएं मुड़ते समय ट्रक ने टक्कर मार दी।
4- 12 जनवरी, महिला (80)
नौहाद-निकोल्स अल-कासौफ नाम की महिला को दोपहर 1.00 बजे के करीब पैदल चलते समय एक कार ने कुचल दिया था। चालक रास्ते के दाएं ओर था।
5- 12 जनवरी, महिला (28)
मेरीटेस मेनडोजा अपने 7 सप्ताह के लडक़े समेत मार्टिन सडक़ पार करते समय हादसे का शिकार हो गई।
6- 12 जनवरी, महिला (28)
ब्रैंप्टन ट्रांसिट बस ने गुरलीन थाबल नाम की महिला को सुब्ह 6.30 बजे टक्कर मार दी थी।
7- 12 जनवरी, मर्द (54)
हूरोनटारियो रोड पास कर रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने बाई ओर मुड़ते हुए कुचल दिया।
8 – 12 जनवरी, महिला (60)
टीटीसी बस ने माऊट प्लीसेंट रोड पर सुब्ह 7.00 बजे दाईं ओर मुड़ती महिला को अपनी लपेट में ले लिया था। इस तरह के कुल 14 हादसे हुए।
इन हादसों के लिए मुख्य तौर पर सर्दी के मौसम को जिम्मेदार बताया जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि तेज सर्दी एवं गुस्से भरा व्यावहार ही ऐसे हादसों के लिए जिम्मेदार है। पर टोरंटो पुलिस के कांस्टेबल हफ स्मिथ का कहना है कि किसी एक कारण को दोषी नहीं माना जा सकता। सुरक्षा नियमों की पालना सब के लिए जरूरी है और सब की जिम्मेदारी बनती है। यह लोगों की सुरक्षा का मुद्दा है, इस लिए हर एक को सडक़ पार करते समय अपनी जिम्मेदारी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखना चाहिए। पील क्षेत्र की पुलिस ने चालकों एवं पैदल चलने वालों को हिदायतें करने के लिए कुछ सुरक्षा नुस्खे पेश किये हैं।
Comments are closed.