आजम खान बोले- मुसलमान एक नहीं हुए तो ‘हत्यारा’ मोदी बन जाएगा पीएम
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से इतने डरे हुए हैं कि वे उन्होंने बच्चे पैदा करना भी कम कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस समय भारत में मुसलमान ही सबसे कम बच्चे पैदा कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी को ‘हत्यारा’ बताते हुए कहा कि अगर मुस्लिम बंटे रहे तो मोदी पीएम जाएंगे। आजम खान ने उत्तर प्रदेश के मदरसों के मैनेजरों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
आजम ने आगे कहा- फासिस्ट ताकतें मुसलमानों को मुलायम सिंह यादव से अलग कर उन्हें सियासत के बाजार में लुटने के लिए अकेला छोड़ देना चाहती हैं। मुसलमानों को चाहिए कि वे मुलायम सिंह यादव को पीएम बनाएं। उन्होंने कहा- एक बार दिल्ली का खजाना हाथ आ गया तो यूपी में भी पैसे की कमी नहीं होगी।
Comments are closed.