मोदी ‘जनसंहार’ के जिम्मेदार, सिख दंगों में कांग्रेसी नेताओं की रही थी भूमिकाः राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी टीवी चैनल को दिए सीधे इंटरव्यू में पहली बार मोदी पर खुलकर हमला बोला। 10 साल में पहली बार टीवी पर सीधा इंटरव्यू देने के सवाल पर राहुल बोले, वन-टू-वन संवाद करने में कोई संकोच नहीं। पार्टी के अंदरूनी काम में व्यस्त रहा हूं। मोदी को पीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने पर राहुल ने इशारों में बीजेपी पर निशाना भी साधा, लोकतंत्र का मतलब सोच विचार कर फैसले लेना है, प्रक्रियाओं को खत्म करना नहीं। मोदी से डरने के सवाल पर राहुल बोले, आप पहले मुझे समझिए और फिर आपको खुद ही जवाब मिल जाएगा कि मैं किससे डरता हूं। राहुल गांधी बोले, मोदी से टकराव का कोई डर नहीं। ‘मैंने अपनी दादी और पिता को मरते देखा है, मैं किसी चीज से नहीं डरता।’
राहुल का मानना है कि वो व्यवस्था में परिवर्तन करने के लिए 2014 चुनाव में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उनकी लड़ाई बड़ी है। राजनीति में जो चल रहा है उसे देखकर उन्हें दुख होता है। इस देश के सिस्टम को बदलने की जरूरत है। इस सिस्टम से हमेशा से आम आदमी का नुकसान होता रहा है। राहुल गांधी मानते हैं कि वो राजनीति में इसलिए हैं क्योंकि उन्हें इस व्यवस्था में परिवर्तन चाहिए। राहुल ने कहा कि उन्हें महाभारत के अर्जून की तरह सिर्फ मछली की आंख दिखाई देती है। मुझे सिस्टल बदलना है। मैं इसी सपने को लेकर राजनीति में उतरा हूं और इसी सपने को पूरा करने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत के साथ लगा हूं।
अगले चुनाव में बीजेपी को हरा सकते हैं?
राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम अगले चुनाव में बीजेपी को हरा देंगे।’ मोदी को सारी शक्तियां दिए जाने पर राहुल ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि मैं इसे सही नहीं मानता। राहुल ने मोदी को ‘जनसंहार’ के लिए जिम्मेदार बताए जाने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह तो तथ्य है कि मोदी की अहमदाबाद की गलियों में हुए ‘जनसंहार’ में सीधी भूमिका रही है।
Comments are closed.