मोदी ‘जनसंहार’ के जिम्मेदार, सिख दंगों में कांग्रेसी नेताओं की रही थी भूमिकाः राहुल गांधी

rahulGandhi621नई दिल्ली। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी टीवी चैनल को दिए सीधे इंटरव्यू में पहली बार मोदी पर खुलकर हमला बोला। 10 साल में पहली बार टीवी पर सीधा इंटरव्यू देने के सवाल पर राहुल बोले, वन-टू-वन संवाद करने में कोई संकोच नहीं। पार्टी के अंदरूनी काम में व्यस्त रहा हूं। मोदी को पीएम कैंडिडेट घोषित किए जाने पर राहुल ने इशारों में बीजेपी पर निशाना भी साधा, लोकतंत्र का मतलब सोच विचार कर फैसले लेना है, प्रक्रियाओं को खत्म करना नहीं। मोदी से डरने के सवाल पर राहुल बोले, आप पहले मुझे समझिए और फिर आपको खुद ही जवाब मिल जाएगा कि मैं किससे डरता हूं। राहुल गांधी बोले, मोदी से टकराव का कोई डर नहीं। ‘मैंने अपनी दादी और पिता को मरते देखा है, मैं किसी चीज से नहीं डरता।’

 

राहुल का मानना है कि वो व्यवस्था में परिवर्तन करने के लिए 2014 चुनाव में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उनकी लड़ाई बड़ी है। राजनीति में जो चल रहा है उसे देखकर उन्हें दुख होता है। इस देश के सिस्टम को बदलने की जरूरत है। इस सिस्टम से हमेशा से आम आदमी का नुकसान होता रहा है। राहुल गांधी मानते हैं कि वो राजनीति में इसलिए हैं क्योंकि उन्हें इस व्यवस्था में परिवर्तन चाहिए। राहुल ने कहा कि उन्हें महाभारत के अर्जून की तरह सिर्फ मछली की आंख दिखाई देती है। मुझे सिस्टल बदलना है। मैं इसी सपने को लेकर राजनीति में उतरा हूं और इसी सपने को पूरा करने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत के साथ लगा हूं।

 

अगले चुनाव में बीजेपी को हरा सकते हैं?

राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम अगले चुनाव में बीजेपी को हरा देंगे।’ मोदी को सारी शक्तियां दिए जाने पर राहुल ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि मैं इसे सही नहीं मानता। राहुल ने मोदी को ‘जनसंहार’ के लिए जिम्मेदार बताए जाने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह तो तथ्य है कि मोदी की अहमदाबाद की गलियों में हुए ‘जनसंहार’ में सीधी भूमिका रही है।

 

1984 दंगों पर राहुल ने माना कुछ कांग्रेसियों को दोषी
1984 दंगों के सवाल पर राहुल ने सिखों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 77 की चुनावी हार के बाद वे सिख ही थे जिन्होंने दादी का साथ दिया था। राहुल ने कहा, मैं गलती करने वाले 2 लोगों के प्रति अपने गुस्से को लाखों पर उतारने में विश्वास नहीं रखता। राहुल ने पहली बार माना, 1984 के सिख विरोधी दंगों में कुछ कांग्रेसी नेताओं की भी भूमिका रही थी। राहुल ने कहा- 2002 के गुजरात दंगों और 1984 के सिख विरोधी दंगों में अंतर है। राहुल ने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेताओं को 1984 के दंगों के लिए सजा भी मिली है। उन्होंने कहा कि 1984 में सरकार दंगों को रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वहीं 2002 में गुजरात सरकार ने दंगों को बढ़ावा दिया था। राहुल ने 1984 दंगों के लिए माफी के सवाल पर कहा कि वह इन दंगों में शामिल नहीं थे।
You might also like

Comments are closed.