कैनेडा पोस्ट में प्रस्तावित तबदीलियो के खिलाफ सैंकड़ों पोस्टल कर्मियों ने की रैली

ओटवा, गत दिनों सैंकड़ों पोस्टल कर्मियों एवं उनके समर्थकों ने डाउनटाऊन में रैली की। इन लोगों का कहना है कि शहरों में घर घर जा कर दी जाने वाली सेवाएं बंद करने से हजारों लोगों को नौकरी से निकालने के अलावा कैनेडा पोस्ट की आर्थिक हालत को सही करने के लिए कई अन्य राह हैं जिनको अपनाया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि दिसंबर में कैनेडा पोस्ट ने यह ऐलान किया था कि अगले पांच वर्षों में वे शहरों में घर घर जा कर डाक बांटने का काम बंद कर देंगे। इस के स्थान पर ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे कम्यूनिटी मेलबॉक्स सिस्टम होता है उस तरह का सिस्म शुय किया जाएगा। कैनेडा पोस्ट द्वारा यह भी कहा गया है कि वे धीरे धीरे 6000 से 8000 कर्मियों की छांटी करेगी। इसके अलावा स्टैंप की कीमत भी बढ़ा कर 85 सेंट कर दी गई है। ओटवा के डनडॉन्लड पार्क से ले कर प्रधान मंत्री के आफिस तक 1500 लोगों ने रैली की। कैनेडियन यूनियन ऑफ पोस्टल वर्कर्स का कहना है कि वे अपने विचार अधिकारियों से सांझे कर रहे हैं।
सीयूपीडब्लयू के राष्ट्रीय वाइस प्रधान जॉर्ज फलोरेंसको ने कहा कि वे 2015 में होने वाले अगली फैडरल चुनावों तक इन प्रस्तावित तबदीलियों के संबंध में अपनी मुहिम जारी रखेंगे।

You might also like

Comments are closed.