यूकरेन के संकट के बारे में एमपीस ने की बहस

टोरंटो, पूरबी यूरपियन देश में बढ़े हुए संकट पर गत दिनों एमपीस द्वारा बहस की गई। एनडीपी के विदेश क्रिटिक पॉल डेवर ने कहा कि कैनेडा को यूकरेनियन सरकार के नेताओं के खिलाफ लगाई पाबंदियों के बारे में फिर से विचार कर लेना चाहिए। यूकरेन में कई सप्ताह से सडक़ों पर उतरे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ की गई यूकरेन सरकार की कार्यवाई की प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर एवं अन्य सियासतदानों द्वारा किये गए विरोध के बाद एमपीस द्वारा इमरजेंसी बहस की गई। कंजर्वेटिव एमपी टैंड ओपिटस ने कहा कि कैनेडा को इस मुश्किल समय में यूकरेन के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की पाबंदियों का यूकरेन के मासूम लोगों पर कोई असन नहीं होना चाहिए। लिबरल एमपी राल्फ गुडेल ने भी यूकरेन के राष्ट्रपति विक्टर यानूकोविख एवं उसके नजदीकी हिमायतियों के खिलाफ पाबंदियां लगाने की हामी भरी है। उल्लेखनीय है कि लोगों द्वारा यूकरेन की सरकार का विरोध तब शुरू हुआ जब सरकार ने यूरोपियन यूनियन से सांझ बढ़ाने के प्रयास बीच में ही छोड़ दिये।

 

You might also like

Comments are closed.