2015 में खाली पद भरने के लिए कुशल इमिग्रेंटस की खोज की जाएगी : अलेगजैंडर
ओटवा, फैडरल सरकार द्वारा खाली पद भरने के लिए कुशल इमिग्रेंटस की खोज की जा रही है। सरकार का कहना है कि यह इक्रामिक इमिग्रेशन का तेज एवं लचकदार सिस्टम है। जनवरी 2015 में इस के लागू होने की संभावना है। इस नये सिस्टम, जिस की तुलना सरकार द्वारा एक डेंटिंग साइट से की जा रही है, के तहत ओटवा द्वारा कैनेडा आ कर रहने के चाहवान इमिग्रेंटस से काम के लिए योगय उम्मीदवार की खोज कर रहे कैनेडियन इम्पलायर्स के बीच सूत्रधार की भूमिका निभाई जाएगी। सिटीजनशिप एवं इमिग्रेशन मंत्री क्रिस अलेगजैंडर ने एक साक्षातकार में कहा कि हम आर्थिक जोड़ ढूंढ रहे हैं। हम अपनी सोच को अक्रामक बना रहे हैं। हम ऐसे सिस्टम की ओर बढ़ रहे हैं जिस के तहत जिन लोगों की हमे जरूरत हो उनको हम नौकरियों दे कर इधर बुला सकें। अगले साल तक कैनेडा हासिल होने वाली दर्खास्तों को क्रमवार निपटाने का पाबंद नहीं रहेगा बलकि नया सिस्टम दो पड़ावों में काम करेगा। पहली विविद के इमिग्रेंटस कैनेडा आने के बारे में अपनी दिलचस्पी का कारण बताएंगे। इस क्रम के तहत उनसे उनके धंधे के बारे में कुछ सवालों के जवाब मांगे जाएंगे। इसके साथ ही उनकी विद्ययक योगयता एवं जिन भाषाओं में उनको विशेषज्ञता होगी इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। दूसरे पडव में प्रोविंसों एवं टेरेट्रीस के अलावा इम्पलायर्स द्वारा जरूरत पडऩे पर मांगे गए कर्मियों के हिसाब से ऐसे प्रारथियों की योगयता का मिलान किया जाएगा। इसका अर्थ यह है कि सरकारों एवं इम्पलायर्स के पास चुनाव करने के लिए एक समान प्रारथियों की संख्या होगी। यह एक ऐसा इम्पलायमेंट डाटाबेस होगा जिस का पहले कोई अस्तितव नही था।
Comments are closed.