कैनेडियन डॉलर थोडा और नीचे खिसका, लूनी और लडख़ड़ाया
टोरंटो, गत दिनों के दौरान कैनेडियन डॉलर थोड़ा और नीचे खिसक गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले लूनी गत दिनों 89.74 सेंट पर बंद हुआ और यह जुलाई 2009 के मध्य के बाद कैनेडियन डॉलर का सब से नीचला स्तर था। उभर रही मंडियों में विकास दर म_ी पडऩे के मद्देनजर लूनी की इस स्थिति को ले कर अर्थशास्त्री काफी चिंतित हैं। दूसरी और दुनिया के दूसरे सब से बड़े अर्थचारे चीन में विकास दर धीमी पडऩे से भी अर्थशास्त्रियों की चिंता बनी हुई है। तुर्की, रूस एवं भारत की करंसी के लडख़ड़ाने के कारण भी मार्किट में भय बना हुआ है निवेशक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि फैडरल रिजर्व पालिसी से वे कैसे प्रभावित होंगे। यह महीना कैनेडियन डॉलर के लिए काफी सख्त रहा और अब तक कैनेडियन डॉलर चार सेट तक गवा चुका है।
Comments are closed.