कुछ यूकरेनी अधिकारियों के कैनेडा दाखिल होने पर लाई जाएगी पाबंदी :अलेगजेंडर

chris_alexander.jpg.size_.xxlarge.letterboxओटवा, यूकरेन में प्रदर्शनकारियों पर सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाई के मद्देनजर कैनेडा के सिटीजनशिप एवं इमिग्रेशन मंत्री क्रिस अलेगजेंडर ने कहा कि कैनेडा यूकरेन सरकार के कुछ अधिकारियों के देश में दाखिल होने पर रोक लगाएगा। कंजर्वेटिव पार्टी पूरी तरह से अलेगजैंडर से सहमत है और इस फैसले में उनके साथ खड़ी है। अलेगजैंडर ने कहा कि यह कदम फौरी उठाया जाएगा। पर उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन से यूकरेनी अधिकारियों पर यह पाबंधी लगाई जाएगी। अलेगजैंडर ने कहा कि यूकरेन की सत्ता पार्टी के सदस्यों द्वारा मुजाहिरियों से धक्का किया जा रहा है और उनके दमन की नीति अपनाई जा रही है जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि फैडरल सरकार यूकरेन के बीच हालात पर नजर रखनी जारी रखेगी और जरूरत पडऩे पर अगली कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस संकट के समय में कैनेडा यूकरेन के लोगों के साथ है। यह पूछे जाने पर कि कैनेडा कैसी पाबंदियां लगाने के बारे में विचार कर रही है तो विदेश मंत्री जौहन बेअर्ड ने कहा कि जरूरी नहीं है कि कैनेडा यही कदम उठाये बलकि जरूरत पडऩे पर आवश्यक कार्यवाई ही जाएगी।

 

You might also like

Comments are closed.