‘सबसे प्रभावहीन नेता’ हैं अरविंद केजरीवाल…पाक मीडिया
नई दिल्ली,भारत में भले ही अरविंद केजरीवाल के कारनामे से सभी प्रभावित हैं, लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं मानता। पाकिस्तानी अखबार ‘द न्यूज डेली’ ने केजरीवाल को ‘सबसे प्रभावहीन’ भारतीय नेता कहा है।
‘द न्यूज डेली’ ने अपनी खबर में लिखा है कि ‘इंडिया शाइनिंग’ के सपने देखने वाला भारत का नया सितारा देश का सबसे प्रभावहीन नेता लगता है। हालांकि अखबार ने केजरीवाल के एजेंडे को सबसे प्रभावशाली बताया है।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों दिल्ली में पाकिस्तानी मीडिया के एक डेलिगेशन से मुलाकात की थी, जिसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में केजरीवाल के बारे में खबरें छपी हैं।
केजरीवाल ने नई दिल्ली आए पाकिस्तानी पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल से शुक्रवार को मुलाकात की थी। द्विपक्षीय संबंधों के बारे में पूछने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया। मैंने पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों का अध्ययन भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं चाहता हूं कि भारत का संबंध पूरी दुनिया के देशों के साथ शांतिपूर्ण हों।
केजरीवाल ने भारत-पाकिस्तान के संबंधों के बारे में कुछ और बोलने पर जोर डालने पर उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है। आपको केन्द्र सरकार से पूछना चाहिए।
केजरीवाल की तीखी आलोचना करने वाले ‘द न्यूज’ ने लिखा है कि यह कहना कि वह विदेशी पत्रकारों से मिलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे, मानक के अनुरूप नहीं है और लोगों को आश्चर्य भी है कि क्या अपने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारियों के दौर में की गई पढ़ाई के बाद उन्हें आज याद है कि नक्शे पर पाकिस्तान कहां आता है।
Comments are closed.