कैनेडा के एलैक्स बिलोडयू ने एक और सोने का तमगा जीत कर बनाया इतिहास

कैनेडा के ही किंगजबरी को मिला चांदी का तमगा

क्रासनाया पोलीयाना, रूस,एलेक्स बिलोडयू ने एक बार फिर ओलंपिक्स में सोने का तमगा जीत कर इतिहास बना दिया। उसने अपनी जीत का सेहरा अपनी टीम के सिर बांधा। रोजमेयर, क्यूबिक के इस फ्रीस्टाइल स्कीयर ने मर्दों के मुकाबले में अपने साथियों डिक्स, माँटेगन्स, क्यूबिक के माइकल किंगजबरी (जिस ने चांदी का तमगा जीता) एवं टैरेबोन, क्यूबिक के मार्क ऐनटोयन गैगनॉन को हराया। गैगनॉन इस मुकाबिले में चौथे स्थान पर रहा। बिलोडयू ने बिना किसी चूक के आखिरी राउंड में 26.31 सकोर हासिल किये। इस सीजन में बिलोडयू के मुख्य विरोधी किंगजबरी के आखिरी राउंड में लडखड़ाने के कारण उसको 24.71 अंक मिले। रूस के अलेगजैंडर स्मिसलीयेव 24.34 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसबार ओलंपिक खेलों में सोने एवं चांदी का तमगा जीतने का कैनेडा का यह दूसरा मौका है। इससे पहले माँट्रियल की बहनें जस्टिन एवं कलोए डूफर लैपोइंटे ने भी मुकाबिले में सोने एवं चांदी का तमगा जीता था।

You might also like

Comments are closed.