कैनेडा द्वारा ‘प्रसव टूरिज्मÓ से निपटने की तैयारी

टोरंटो,कैनेडा का आवास विभाग इस मामले से भी भली-भांति जानकार है कि अनेकों लोग यहा सिर्फ बच्चे पैदा करने ही आते हैं। इससे अधिक उनका इस देश के साथ कोई लगाव नहीं होता है। कैनेडा के आवास मंत्री क्रिस अलेगजैंडर ने संकेत दिये हैं कि वे इस मुद्दे को जल्द ही राज्य सरकारों से मिल कर कोई सही रास्ता ढूंढने पर विचार करेंगे।
गत दिनों देश के नागरिकता एक्ट के संशोधनों वाले प्रस्ताव ‘सी-24Ó के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आवासियों द्वारा कैनेडा की धरती पर पहुंच कर बच्चे को जन्म देना और चले जाना भी एक विचारआधीन मामला है। इन लोगों का कैनेडा से कोई मजबूत रिश्ता नहीं जुड़ता बलकि उनका मक्सद अपनी औलाद को कैनेडियन नागरिकता दिलाना ही होता है। इस मुद्दे को मंत्री ने अपनी नागरिकता संशोधन में तो शामिल किया पर इसको अलग तौर पर निपटने का विचार भी बनाया है। कैनेडियन नागरिकता एक्ट में संशोधन करने वाला प्रस्ताव गत दिनों पार्लीयमेंट में पेश किया गया है।

You might also like

Comments are closed.