कैनेडा के इमिग्रेशन ढांचे में फेर बदल

टोरंटो,कैनेडा के आवास ढांचे में आए दिन तबदीलियां की जा रही हैं। देश के आवास मंत्री क्रि स अलेगजैंडर ने नये आर्थिक एक् शन प्लान 2014 का ऐलान करते हुए कहा कि कैनेडा की खुशहाली के लिए फायदेमंद आवास ढांचा लागू करने की सख्त जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय आवास निवेश प्रोग्राम (आइआइपी) एवं प्रोत्साहित प्रोग्राम खत्म करने एवं इनकी जगज नये प्रोग्राम शुरू करने के संकेत दिये हैं। ऐसा कदम इस कैटेगरी में बिनती पत्रों के ढेर को कम करने एवं देश की श्रम मंडी की जरूरतों की पूर्ती के लिए उठाया जा रहा है। मंत्री के अनुसार मौजूदा निवेश प्रोग्राम (आइआइपी) का कैनेडा की आर्थिकता को काई अधिक फायदा नहीं हो रहा।
मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक आवासी पूंजी निवेशकार दूसरी आवासी श्रेणियों से टैक्स भी कम देते हैं और हुरन की कमी के कारण लंबा समय यह रहने को भी प्राथमिक्ता नही देते। आवास विभाग के सूत्रों के अनुसार दोनों प्रोग्राम्स की कटौती से सरकार, अनुभवी व्यापारी लोगों को प्रोत्साहित करने की और ध्यान देना चाहती है। केंद्रीय निवेश प्रोग्राम जो 8 लाख डॉलरों के लोन (निवेश) के बदले कैनेडा पक्की नागरिकता की गारंटी देता है (2010 से पहले यह राशि 4 लाख डॉलर थी), में 65 हजार बिनती पत्रों के ढेर पर पाई हैं, जिनको अंदाजन 6 साल सुनवाई को लगेंगे। बताया गया है कि दो दशकों के समय के दौरान इस आवासी निवेशकार, एक स्किल्ड वर्कर से 2 लाख डॉलर एवे नेनी से एक लाख डॉलर कम टैक्स भरता है। आवास मंत्री ने कहा कि हमें ऐसे निवेशकार एवं उत्साहित व्यापारी चाहिए जो देश की आर्थिकता को मजबूत करने में सक्षम हों।

You might also like

Comments are closed.