ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे अन्ना हजारे

रालेगण सिद्धी. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का समर्थन मिल गया है। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय ने कहा है कि अन्ना लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। अन्ना  के बुलावे पर उनके गांव रालेगण सिद्धी गए मुकुल ने कहा कि अन्ना 18 फरवरी को दिल्ली में पार्टी  प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे।
पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी के दूत के तौर पर अन्ना से मुलाकात की। मुकुल ने कहा कि अन्ना हजारे का समर्थन पाकर पार्टी गर्व महसूस कर रही है। मुकुल रॉय ने कहा कि अन्ना पहले ही ममता बनर्जी को ईमानदार और करप्शन को जड़ से खत्म करने के इरादे वाली नेता कह चुके हैं।
अन्ना ने दिया था 17 सूत्री एजेंडा 
राजनीतिक दलों के लिए अन्ना हजारे ने 17 सूत्री एजेंडा पेश किया था। इस एजेंडे पर सहमति जताते हुए तृणमूल कांग्रेस ने गांधीवादी हजारे से मार्गदर्शन मांगा था।
टीएमसी ने लिखा था अन्ना को पत्र
तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय ने हजारे को हाल ही पत्र लिखकर कहा था कि हम आपके 17 सूत्री आर्थिक एजेंडा को स्वीकार करते हैं और हमें आपके मार्गदर्शन की भी जरूरत है। उन्होंने हजारे के उस पत्र का जवाब दिया जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के बाद संसद में कुछ कार्यक्रमों को लागू करने के लिए पार्टी का समर्थन मांगा गया था।
क्या था अन्ना ने एजेंडा में  
मुकुल रॉय के मुताबिक इस सूची में अधिकतर मुद्दे आम आदमी के जीवनस्तर को सुधारने, ग्राम आधारित उद्योगों के विकास, खेती की जमीन के अधिग्रहण में पारदर्शिता, अल्पसंख्यकों की दशा सुधारने आदि से संबंधित हैं। जिन्हें पहले ही 2009 के लोकसभा चुनावों और 2011 के राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र में शामिल किया जा चुका है।
You might also like

Comments are closed.