संसद शर्मसार: लोकसभा में लहराया चाकू, सदस्यों पर ‘मिर्ची स्प्रे’, कई बीमार

नई दिल्ली. पृथक तेलंगाना बिल को लेकर लोकसभा बुधवार को अखाड़े में तब्दील हो गया। बिल के विरोध में सांसद एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। सदन की कार्यवाही को रोकने के लिए विजयवाड़ा से सांसद एल राजागोपाल मिर्ची स्प्रे (सदन में मौजूद दूसरे सदस्यों के मुताबिक) लेकर आए थे। 12 बजे के बाद जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, राजागोपाल ने जेब से स्प्रे निकालकर दूसरे सदस्यों पर हमला बोल दिया। इससे कई सदस्यों को खांसी शुरू हो गई। वहीं, कई सदस्यों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद सभी को फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सदन में लहराया चाकू!
इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि तेलगु देसम पार्टी (टीडीपी) सांसद एम वेणुगोपाल चाकू लेकर सदन पहुंचे थे। वह सदन के अंदर चाकू लेकर कैसे पहुंचे, फिलहाल ये जांच का विषय है। लेकिन जिस तरह का माहौल आज संसद में देखने को मिला वो भारतीय इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज हो चुका है। जिस मंदिर में असंसदीय भाषा के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की बात की जाती है, वहीं जूतम पैजार के हालात बने।
माइक, शीशे और कम्प्यूटर भी तो़ड़ा
सांसद इस कदर बेकाबू थे कि उन्होंने माइक, शीशे और कम्प्यूटर तक को नुकसान पहुंचाने में गुरेज नहीं किया। कांग्रेस नेता दिनेश त्रिवेदी ने इस घटना को ‘अत्यंत शर्मनाक’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि संसद अब लोकतंत्र का मंदिर नहीं रहा, जो कुछ हुआ वह देख काफी दुखी हूं। गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद को लोकतंत्र की गंगोत्री कहा था। साथ ही सांसदों से अपील की थी कि इसे प्रदूषित नहीं होने दें।
हंगामे के बीच बिल का प्रस्ताव पेश
हालांकि, भारी हो हंगामे के बीच भी तेलंगाना बिल के प्रस्ताव को पेश कर दिया गया। लेकिन बिल के विरोध में संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन जारी है। ऐसे में सरकार के लिए संसद में दूसरी कार्यवाही का आगे बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
You might also like

Comments are closed.