यमन में जेल तोड़कर 92 कैदी फरार, 19 कैदी गिरफ्त में आए
फरारसना. यमन की जेल में कमजोर सुरक्षा व्यवस्था के कारण 92 कैदी शुक्रवार को जेल तोडकर फरार हो गए। हालांकि कुछ देर बाद 19 कैदी पकड़ लिए गए। लीबिया में जलितेन की स्थानीय परिषद के प्रवक्ता हसन बिन के मुताबिक, इस जेल में राजनीतिक और आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किए गए 220 कैदी थे। इनकी सुरक्षा के लिये यहां मात्र चार गार्ड तैनात थे।कैदियों ने जेल में एक डॉक्टर की मांग की। जब डॉक्टर को अंदर भेजने के लिए जेल का दरवाजा खोला गया
गया तो कैदियों ने गार्ड पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक 19 कैदियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो कैदी पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हो गये हैं। स्थानीय अधिकारी फरार कैदियों के परिजन से बात कर रहे हैं।
Comments are closed.