घूस देने के आरोप में बर्लुस्कोनी के खिलाफ चलेगा केस
नेपल्स। इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के खिलाफ रिश्वत देने के आरोप में नेपल्स की कोर्ट में मंगलवार से सुनवाई शुरू होगी। उन पर एक सीनेटर को घूस देकर अपने पार्टी में ऊंचा पद देने की पेशकश करने और केंद्र में सत्ता हथियाने जैसे आरोप लगाए हैं।
इटली के मीडिया मुगल कहे जाने वाले बर्लुस्कोनी को बीते साल टैक्स में धोखाधड़ी करने के आरोप में संसद से निष्कासित कर दिया था। इटली के कानून के हिसाब से उन्हें सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने की छूट दी गई।
77 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने साल 2006 में सर्जियो डी ग्रेगोरिओ को 4.1 मिलियन डॉलर की घूस दी और उन्हें पीपुल्स ऑफ फ्रीडम पार्टी से जुड़ने का ऑफर दिया। ताकि इससे उनकी पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने में मदद मिले। बर्लुस्कोनी के साथ उनके सहयोगी वॉल्टर लावीटोला को भी घूस के आरोप में सुनवाई का सामना करना पड़ेगा।
Comments are closed.