इंडोनेशिया में फिर फूटा ज्वालामुखी, एक लाख लोगों को निकाला गया, एयरपोर्ट बंद
जावा। इंडोनेशिया के भारी आबादी वाले जावा आयलैंड में ज्वालामुखी गुरुवार रात एक बार फिर फूट पड़ा। इससे निकली राख और रेत का गुबार करीब 15 किलोमीटर की दूरी तक हवा में तैरता रहा। इसके चलते सुरभ्या, योग्याकर्ता और सोलो शहरों में एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा।
राष्ट्रीय आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो ने बताया कि ज्वालामुखी फूटने की वजह से माउंट क्यूड का पश्चिमी हिस्सा, योग्याकर्ता, सिलाकैप समेत सेंट्रल जावा के तमाम हिस्सों में अब भी राख गिर रही है। रेत और राख पश्चिम दिशा में बहुत दूर तक फैली है।
सिलाकैप ऑयल रिफाइनरी का मुख्य ठिकाना है। सिलाकैप भी ज्वालामुखी से निकले राख और रेत से पट गया है, लेकिन अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इसकी वजह से रिफाइनरी का काम कितना प्रभावित हुआ है। देश का तीन-चौथाई तेल यहां की रिफाइनरी से ही मिलता है।
सुतोपो ने बताया कि अभी एजेंसी के पास इसके स्पष्ट आंकड़े नहीं हैं कि प्रभावित इलाकों से कुल कितने लोगों को निकाला गया है। उनका कहना है कि इसमें करीब दो लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से करीब एक लाख लोगों को निकाल लिया गया है। उन्हें मौत की भी रिपोर्ट मिली है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। सुतोपो ने बताया कि सड़क पर 2 इंच तक राख की परत जम गई है।
दुनिया की चौथे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में करीब 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं। पिछले दिनों सुमात्रा में ज्वालामुखी फूटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।
Comments are closed.