फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेंगी रवीना
मुंबई:किसी समय युवाओं के दिलों में राज करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रवीना जल्द ही फिल्मों में अपना जलवा दोबारा दिखातीं नजर आएंगी. पिछले साल छोटे पर्दे पर रवीना की सक्रियता देखी गयी. उन्होंने एक टीवी रियलिटी शो “चक दे बच्चों” में जज की भूमिका निभाई थी.
इसके अलावा उसने छोटे पर्दे पर ही एक और कार्यक्रम “चलती का नाम गाडी” भी प्रस्तुत किया. उसी वक्त रवीना के पास छोटे पर्दे पर अनेक कार्यक्रमों के ऑफर्स आने शुरू हो गए थे किन्तु वक्त की कमी के कारण रवीना ने छोटे पर्दे पर दूसरे प्रोग्राम स्वीकार नहीं किए किन्तु अब वह लंबे इंतजार के बाद बडे पर्दे पर एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने को पूरी तरह से तैयार है.
बता दें कि रवीना ने अनुराग कश्यप की दो फिल्में स्वीकार की हैं जिनमें बॉलीवुड दर्शकों को लंबे अर्से के बाद “मस्त मस्त गर्ल” के जलवे देखने को मिलेंगे. गौरतलब है कि अनुराग कश्यप रवीना के पसंदीदा फिल्मकारों में से एक हैं। वर्ष 1999 में रवीना ने फिल्म “शूल” की थी जिसकी कहानी अनुराग ने ही लिखी थी.
Comments are closed.