पापा मेरे फैसले नहीं लेते: आलिया
स्टूडेंट ऑफ दि ईयर फिल्म से फिल्मी जगत में कदम रखने वाली अभिनेत्री और फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी आलिया निर्देशक करण जौहर को अपना गुरु मानती हैं और अपने पिता की बजाय उनसे पेशेवर सलाह लेती हैं।आलिया ने कहा, ‘करण पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं कोई फिल्मी ऑफर मिलने पर फोन करती हूं और बताती हूं, क्योंकि वह मेरे गुरु हैं। मेरा धर्मा प्रोडक्शन के साथ तीन फिल्मों के लिए अनुबंध है और मैं अगले पांच साल तक वहीं हूं। साथ ही मैं महसूस करती हूं कि वह करण ही हैं, जिनसे मैं फिल्मों या किसी अन्य विषय पर सलाह के लिए संपर्क कर सकती हूं।’
उन्होंने कहा कि उनके पिता की तुलना में करण ज्यादा संवादपरक हैं। आलिया ने कहा, ‘मैं पेशेवर जिंदगी में जो फैसले लेती हूं, उनमें मेरे पापा का हस्तक्षेप नहीं होता। वह उन फैसलों में शामिल नहीं होते, लेकिन उन्हें पता होता है कि मैं क्या कर रही हूं। मैं जो कुछ करती हूं, वह उस पर नजर रखते हैं, क्योंकि उन्हें फिल्मों में दिलचस्पी है।’
Comments are closed.