मणिरत्नम की उम्मीदों पर सोनाक्षी ने फेरा पानी
मुंबई। मणिरत्नम की आगामी द्विभाषी फिल्म पहले ही चर्चा में है। लंबे अंतराल के बाद इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्मों में वापसी करने की खबर के बाद, श्रुति हासन को भी साइन कर लिया गया। तीसरी हीरोइन के लिए फिल्ममेकर ने सोनाक्षी सिन्हा से संपर्क किया लेकिन सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस ने यह ऑफर ठुकरा दिया।
मणिरत्नम ने अपने दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात की और सोनाक्षी से चर्चा करने से पहले उनकी बेटी के लिए उनके दिमाग में चल रहे किरदार के बारे में बताया। सूत्र के मुताबिक, ‘उन्हें रोल पसंद आया और इस ऑफर को ठुकराना वाकई कठिन था। लेकिन उनके पहले से कुछ कमिटमेंट्स थे और जरूरी डेट्स नहीं उपलब्ध नहीं थी। लेकिन वह भविष्य में मणि सर के साथ जरूर काम करेगी।’
यह दूसरी फिल्म है जो सोनाक्षी ने पिछले साल करने से इनकार किया था। कुछ दिन पहले उन्होंने सुभाष घई की फिल्म में सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने से इनकार किया था। सोनाक्षी फिलहाल अजय देवगन के साथ एक्शन जैक्सन और अर्जुन कपूर के साथ तेवर की शूटिंग में व्यस्त है। उनकी अक्षय कुमार के साथ आगामी फिल्म हॉलीडे 6 जून को रिलीज होने वाली है।
Comments are closed.