नो.नो.आई एम नॉट प्रेग्नेंट : विद्या बालन
बॉलीवुड की चौथी खान विद्या बालन ने जोरदार ढंग से उन बातों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह गर्भवती हैं। विद्या ने कहा कि नहीं, नहीं. यह बात गलत है कि मैं इन दिनों गर्भवती हूं.. अरे अगर ऐसा हुआ तो मैं खुशी-खुशी सबको बताऊंगी लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है और ना ही उन्हें परिवार बढ़ाने की कोई संभावना नजर आ रही है। अपनी आगामी फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ के प्रचार के दौरान शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उनसे इस बाबत पूछा गया तो विद्या ने कहा, “इंशाल्लाह, मैं एक दिन आपके सवाल का जवाब देने में समर्थ होउंगी , लेकिन फिलहाल मुझे कोई संभावना नहीं दिख रही है।” मालूम हो कि विद्या बालन ने साल 2012 दिसंबर में यूटीवी मोशन के हे़ड सिद्धार्थ राय कपूर से शादी की थी। विद्या, मिस्टर कपूर की तीसरी बीवी हैं। जो खबरें आयी थीं उसके मुताबिक विद्या इन दिनों महिला अस्पताल के चक्कर लगाते देखी गयी हैं वह भी कई बार। इसलिए लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि विद्या मां बनने वाली हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ में विद्या के हीरो फरहान अख्तर हैं। फिल्म प्यार के साइड इफेक्टस की सीक्वेल है। शादी के बाद पति-पत्नी का रिलेशन कौन सा मोड़ लेता है..इसी की खट्टी-मिठी दास्तां हैं यह आने वाली फिल्म। फिल्म के निर्देशक साकेत चौधरी हैं। फिल्म 28 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है।
Comments are closed.