ओबामो ने ग्रीन हाउस गैसों के रिवाव को रोकने के लिए हार्पर पर डाला दबाव
तोलूका,अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तीन देशों की चल रही वार्ता के दौरान प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर पर ग्रीनहाउस गैसों के रिसाव को रोकने के लिए दबाव डाला। उन्होंने यह भी कहा कि जो साईंस पर्यावरण में हो रही तबदीलियों का समर्थन करती है, उसको झुठलाया नहीं जा सकता। हार्पर एवं मैक्सिको के राष्ट्रपति से सांझी प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधन करते हुए कहा कि लंच के बाद उन्होंने हार्पर से की मुलाकात में ग्रीनहाउस गैसों के रिसाव को रोकने संबंधित विचार किया। उन्होंने कहा कि इस समस्या से हमें मजबूती से निपटना होगा। ओबामा द्वारा इस वार्ता का अन्य विवरण जारी नहीं किया गया। ओबामा ने कहा कि वो पहले भी कह चुके हैं कि कीस्टोन के कारण ग्रीनहाउस के रिसाव के कारण हमारे फैसले पर असर होगा। पर इससे हमारे सभी फैसलों पर ही असर होगा क्योंकि विज्ञान को झुठलाया नहीं जा सकता। आबामा ने कहा कि वे आर्थिक विकास में वृद्धि चाहते हैं पर उसका संतुलित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सिर्फ धरती के रूप में एक ही ग्रह है और हमें भविष्य का भी ख्याल रखना होगा। इसके जबाव में हार्पर ने कहा कि पर्यावरण में हो रही तबदीलियों के लिए कैनेडा एवं अमेरिका की चिंता सांझी है। उन्होंने इस मौके पर कीस्टोन को मंजूरी दिये जाने में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की। हार्पर ने यह भी कहा कि स्टेट डिपार्टमेंट की ताजा रिपोर्ट में अल्बर्टा के आयलसैंडस के पर्यावरण पर हो रहे प्रभाव को नुकसानदेह नहीं था माना गया।
Comments are closed.