इ.डी.सी.ओ. ने सांझे प्रयासों का रखा मान
रिचमंड हिल, यार्क की रीजनल म्यूसिप्लटी और वेंचरलैब को ‘मैडऐज 2013 :सांझेदारी द्वारा व्यापारीकरण को शीर्ष पर लेजानाÓ सम्मेलन को सफलतापूवर्क पूरा करने के बदले ओंटारियो की इक्रामिक्स डवेल्परस कौंसिल (इडीसीओ) ने मेरिट ऐवार्ड प्रदान किया है। रिचमंड हिल के मेयर डाव बराओ ने कहा, ‘रिचमंड शहर को मेडऐज सम्मेलन कराने के लिए इडीसीओ से मिली मानता के कारण यह शहर सुरखियों में आ गया है। ईको सिस्टम से जुड़े बड़े संगठनों को एक प्लेटफार्म पर इक्_े करके हम विज्ञान के क्षेत्र में अलग मुकाम हासिल किया है। इस से इस क्षेत्र की कंपनियों को सहायता मिलेगी और इस क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा।Ó
उल्लेखनीय है कि तीसरा सालाना मैडऐज सम्मेलन रिचमंड हिल सेंटर में 20 जून 2013 को हुआ था जिस में कला का प्रदर्शन किया गया। इस सम्मेलन में 400 से अधिक मेडिकल एवं स्वास्थ तकनीक से जुड़े विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया था। मेडऐज लाइफ साईंस से जुड़े मुख्य व्यापार शिखर सम्मेलन है और व्यापारक सफलता में विचारों और नवीनता को प्रफुलित करने के तैयार है। यार्क रीजन चेयरमैन एवं बिल फिस्च का कहना है,’सालाना एडऐज सम्मेलन लाइफ साईंस में अहम मोड़ है और इससे हमारे काम को इक्रामिक्स डिवेल्पर्स कौंसिल आफ ओंटारियो से मान्यता मिल गई है। यार्क रीजन, रिचमंड हिल एवं वेंचरलैब सांझे तौर पर ऐसे सम्मेलन को आग्रेनाइज करते रहेंगे।
Comments are closed.