हमारे डीजल के इस्तेमाल से 2प्रतिशत बचत होती है – शैल
शैल कैनेडा ने दावा किया है कि उन द्वारा अपने डीजल को अपने स्तर पर टैस्ट किया जाता है और पता लगाया है कि जो इंजन हमारे डीजल का इस्तेमाल करते हैं वो 2 प्रतिशत तक बचत करते हैं।
शैल कंपनी का कहना है कि उन्होंने जून से ले कर सितंबर 2013 तक एफपी इनोवेशन्स प्रोजेक्ट इनोवेशन ट्रांसपोर्ट के जरिये शैल का डीजल टैस्ट किया है। इसलिए दो ट्रैक्टर्स का इस्तेमाल किया गया। इनमें से एक ने 2.18 प्रतिशत की बचत की जबकि दूसरे ने 2.61 का इस्तेमाल किया । दोनों ने मिल कर औस्तन 2.4 प्रतिशत तेल की बचत की है।
शैल का कहना है कि उनका डीजल एक्सट्रा तेल इंजैक्टर नोजल्स में कार्बन जाने से रोकता है जिस से 3 प्रतिशत तक की तेल खपत की बचत होती है। यह भी दावा किया गया है कि ट्रक मालिकों की इस से मेंटीनेंस भी कम होती है क्योंकि साफ डीजल इंजन में जाने से इंजन की मरम्मत का काम कम हो जाता है और जिन्दगी बढ़ जाती है।
स्टैंडर्ड मुताबिक जिस विधि से डीजल को टैस्ट किया जाता है उस विधि से 95 प्रतिशत तक भरोया किया जाता है। जिन ट्रकों पर यह टैस्ट किया गया है, वर्ष 2009 के फ्रेटलाइनर केसकेडिया डीडी15 इंजन वाले मॉडल थे।
डीजल की कीमतें इतनी ज्यादा हैं कि इस पर कोई रिबेट देने का मतलब है कि कमजोर डीजल। शैल का कहना है कि क्यों न 3 सेंट प्रति लीटर की बचत बढिया एवं साफ डीजल के इस्तेमाल से बचाऐ जाएं। शैल का यह डीजल एक्सट्रा कंपनी के अनुसार खपतकार के लिए लंबे समय तक बढिया साबित हो सकता है।
Comments are closed.