माँट्रियल के म्यूजियम ऑफ फाइन आर्टस में से चोरी हुई कलाकृतियां मिलीं

bbbमाँट्रियल – पुलिस को 2011 में माँट्रियल के म्यूजियम आफ आटर्स में से चोरी हुई कलाकृतियां मिली हैं। इन मिली कलाकृतियों की कीमत 1.2 मिलियन डॉलर है। यह कलाकृतियां 5वीं सदी ईसापूर्व की बताई जाती हैं। सुरेते डू क्यूबिक की तर्जमान सारजेंट जॉइस कैंप ने कहा कि यह कलाकृतियां एडमंटन के एक घर में से मिली हैं। न्यूज कान्फ्रंस में उसने कहा कि हमें यह पता चला कि किसी व्यक्ति ने इन कलाकृतियों को इन की असल कीमत से कहीं कम कीमत पर खरीदा था। इस मामले में ग्रिफ्तार किये गए व्यक्ति के बारे में क्यूबिक की प्रोविंशियल पुलिस द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया। पर यह जरूर बताया गया कि जिस घर में से यह कलाकृतियां मिली हैं उसके मालिक को मार्च में अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि जिस व्यक्ति ने यह कलाकृतियों चोरी की थीं वो अभी तक पकड़ में नहीं आया है। इनमें से एक कलाकृत रोम के शासनकाल से संबंधित भी हैं। वो भी माँट्रियल के म्यूजियम आफ फाइन आर्टस में चोरी हुई थी और यह अभी भी नहीं मिली है। इस कलाकृति का मुल्य 40,000 डॉलर है। इन कलाकृतियों को ढूंढने के लिए जांचकारों, जिनमें एसक्यू और आरसीएमपी भी शामिल था, की टीम ने प्रयास किया।

 

You might also like

Comments are closed.