बीजेपी में शामिल होकर बोले उदित राज- ‘आप’ और मायावती को देंगे चुनौती
नई दिल्ली. दलित नेता और इंडियन जस्टिस पार्टी के अध्यक्ष उदित राज सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। उदित राज की इंडियन जस्टिस पार्टी का भी बीजेपी में औपचारिक विलय हो गया। बीजेपी में शामिल होने के बाद उदित राज ने कहा कि बीजेपी ही दलितों की एकमात्र हितैषी पार्टी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अटल जी सरकार ने दलितों के काम किया लेकिन उसके बाद इस समुदाय के लिए कुछ नहीं किया गया।
उदित राज ने रविवार को ही बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की थी और कहा था कि कि वह बीजेपी के आम आदमी पार्टी और बसपा से निपटने में मदद करेंगे। उदित राज ने कहा, ‘मैं दो तीन खास मोर्चों पर बीजेपी की मदद करुंगा। इंडियन रेवेन्यू सर्विस में मेरे जूनियर रहे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से निपटना भी एक है।’
इससे पहले, ‘उदित राज ने रविवार को कहा कि न मेरे पास काला धन था न जातीय समीकरण अनुकूल थे। उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने के लिए पैसा भी नहीं था। लिहाजा 2009 के बाद मैंने इंडियन जस्टिस पार्टी पर ध्यान देना बंद कर दिया था।’ उदित राज ने कहा कि हमारी असली ताकत अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी परिसंघ है जिससे 20 लाख दलित कर्मचारी जुड़े हुए हैं। उन्हीं के बूते मैं बीजेपी के साथ जा रहा हूं।
उदित राज ने इंडियन रेवेन्यू सर्विस से इस्तीफा देकर 2003 में इंडियन जस्टिस पार्टी का गठन किया था। उनकी पार्टी 2009 में 45 सीटों पर लोकसभा चुनाव और 50 से अधिक सीटों पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ी थी। उदित राज मायावती के दलित वोटबैंक में सेंध मारना चाहते थे लेकिन नाकामयाब रहे।
Comments are closed.