मिस्र: सरकार का इस्तीफा, अल-सीसी की राष्ट्रपति उम्मीदवारी का रास्ता साफ
काहिरा। मिस्र की सेना समर्थित सरकार ने इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री हजेम बबलावी ने इसकी घोषणा की। बबलावी ने अपने बयान में इस फैसले की कोई वजह नहीं बताई। हालांकि, माना जा रहा है कि इस निर्णय से सेना प्रमुख फील्ड मार्शल अब्देल फत्ताह अल-सीसी की राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी का रास्ता साफ हो गया है।
सरकारी अखबार अल-अहराम ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अब तक गृह निर्माण मंत्री रहे इब्राहिम मिहलिब उनकी जगह ले सकते हैं। बबलावी बीते साल जुलाई में तब प्रधानमंत्री बने थे जब सेना ने प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी को हटा दिया था।
अल-अहराम अखबार की खबर के मुताबिक कैबिनेट ने इस्तीफ़ा देने का फैसला उस बैठक के बाद किया, जिसमें सेना प्रमुख और रक्षा मंत्री अब्दुल फत्ताह अल-सीसी भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री हज़ेम बबलावी ने इस्तीफ़ा राष्ट्रपति अदली मंसूर को सौंप दिया है। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख अल-सीसी जल्द ही दोनों पद छोड़ देंगे और राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होंगे। जनवरी में जिस संविधान को मंजूरी मिली है, उसके मुताबिक अप्रैल के मध्य तक चुनाव होना जरूरी है।
Comments are closed.