मोदी ने ऊर्जा क्षेत्र के लिए तैयार किया रोडमैप

modi_narendra_5_0_0_0_0_0_0नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने देश के ऊर्जा क्षेत्र के एक महत्वाकांक्षी योजना का खाका तैयार किया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि अगर राजग सरकार बनती है कि उर्जा के छह क्षेत्रों- गैस, थर्मल, हाइड्रो, सौर, पवन, बायोमास और परमाणु को लेकर मोदी द्वारा तैयार कार्य योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा।

इस योजना के तहत सभी के लिए उर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा देश के संपूर्ण भौगोलिक क्षेत्र को एक राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ने की बात की गई है। गैस आधारित उर्जा संयंत्र उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रदेश में प्रस्तावित हैं। तो थर्मल संयंत्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में स्थापित किए जाने की योजना है।

इसी तरह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड एवं पूर्वोत्तर में पनबिजली संयंत्र लगाए जाएंगे। सौर ऊर्जा का उत्पादन राजस्थान और गुजरात जैसे कुछ दूसरे राज्यों में किए जाने की योजना है। 

मोदी ने ऊर्जा क्षेत्र के लिए तैयार किया रोडमैप

You might also like

Comments are closed.