यूपी की सियासी जमीं पर केजरीवाल का रोड शो शुरू

गाजियाबाद (उप्र.) : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में आज पार्टी के तीन दिवसीय रोड शो की शुरूआत करते हुए कहा कि यदि केंद्र में भाजपा की सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार और महंगाई का बढ़ना जारी रहेगा।

केजरीवाल ने कौशांबी में पार्टी कार्यालय से रोड शो शुरू करते हुए कहा, ‘यदि भाजपा आती है तो चीजें वैसी ही रहेंगी जैसी अब हैं। देश में भ्रष्टाचार रहेगा, महंगाई बढ़ती रहेगी। हमारे शत्रु भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई और साम्प्रदायिकता हैं।’ यह रोड शो राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य की 15 से अधिक लोकसभा सीटों में किया जाएगा।

‘झाड़ू चलाओ बेइमान भगाओ’ यात्रा के दौरान अरविन्द केजरीवाल तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रोड शो के जरिए लोगों से सीधे रू-ब-रू होंगे। हापुड़, मुरादाबाद, बरेली में रोड शो करते हुए केजरीवाल हरदोई पहुंचेंगे। हरदोई में रात गुजारने के बाद 2 मार्च की सुबह उन्नाव के रास्ते अरविंद कानपुर पहुचेंगे जहां सुबह 11 बजे एक रैली को संबोधित करेंगे। कानपुर में केजरीवाल स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।

3 मार्च को केजरीवाल इटावा और आगरा में रोड शो करेंगे। इस पूरे रास्ते रोड शो को हिट बनाने के लिए पार्टी ने जोरदार तैयारियां की हैं। इस रोड शो के जरिए केजरीवाल यूपी के एक बड़े हिस्से के लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करना चाहते हैं। रोड रैली तीन मार्च को दिल्ली की ओर बढेगी। इस दौरान यह औरैया, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा और पलवल से होकर गुजरेगी। केजरीवाल की रैली में 50 से 70 कारें शामिल हैं।

रोड शो में केजरीवाल के साथ मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में जाति और धर्म पर आधारित राजनीति का बोलबाला है और हम इसे विकास की राजनीति में बदलना चाहते हैं। यह राज्य पिछड़ा हुआ है और हम राज्य को नुकसान पहुंचाने वाले कई मुद्दों को लेकर अन्य दलों को घेरना चाहते हैं।’

पार्टी के एक अन्य नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा, ‘भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति और राजनीति का अपराधीकरण मुख्य मुद्दे हैं, जिन्हें हम उत्तर प्रदेश में निशाना बनाएंगे। बिजली भी एक और महत्वपूर्ण मुद्दा है।’ केजरीवाल कल कानपुर में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

हरियाणा के रोहतक में पिछले सप्ताह हुई रैली के बाद यह दूसरी रैली भी लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय मुहिम का हिस्सा है। आप इस रोड रैली के जरिए प्रतिद्वंद्वी दलों विशेषकर कांग्रेस और भाजपा को रिलायंस गैस मामले पर घेरना चाहती है। पार्टी के उत्तर प्रदेश में 3.5 लाख से अधिक कार्यकर्ता हैं और पार्टी को लोकसभा चुनावों में इस राज्य से काफी उम्मीदें है।

पार्टी की राजनीतिक दिग्गजों समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद और अजित सिंह के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करके उन्हें चुनौती देने की भी योजना है।

You might also like

Comments are closed.