सैन्यकर्मियों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ एक अप्रैल से
नई दिल्ली : सैन्यकर्मियों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) से जुड़े सरकारी फैसले पर कार्यान्वयन आगामी एक अप्रैल से होगा। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय ने ओआरओपी के कार्यान्वयन के लिए आदेश जारी किया है।
रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सैन्यकर्मियों को भरोसा दिलाया है कि सरकार ओआरओपी नीति को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए जरूरी धन मुहैया कराया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एंटनी ने कहा कि वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया था कि इसके लिए 500 करोड़ रूपये की राशि मुहैया कराई गई है।
Comments are closed.