अपनी साख का सही लाभ उठाऊंगा : आमिर खान
मुंबई : अभिनेता आमिर खान अपने मशहूर टॉक शो `सत्यमेव जयते` के दूसरे संस्करण के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि वह एक चर्चित हस्ती होने का सही फायदा उठाना जारी रखना चाहते हैं। `मिस्टर परफेक्शनिस्ट` ने बताया, “अगर एक सेलिब्रिटी कुछ काम करती है तो उसे ज्यादा तव्वजो दी जाती है। लेकिन दर्शक बहुत समझदार हैं वे सब समझते हैं। बीते वर्षो में जो कुछ साख बनाई मैं उसका प्रयोग हमेशा सही लाभ उठाने में करूंगा। आशा करता हूं कि और हस्तियां भी ऐसा करें..इससे भी अच्छा करें।”
आमिर ने `सत्यमेव जयते` के दूसरे संस्करण में उठाए जाने वाले विषयों पर जरा भी जुबान नहीं खोली है। शो रविवार को एक ही समय पर स्टार प्लस, स्टार वर्ल्ड, स्टार प्रवाह, स्टार विजय, एशियानेट, स्टार उत्सव और दूरदर्शन पर छह भाषाओं में प्रसारित होगा। ईटीवी तेलुगू पर यह अलग समय पर प्रसारित होगा।
क्या शो में राजधानी दिल्ली के चर्चित 16 दिसंबर सामूहिक दुष्कर्म कांड को उठाया गया है? इस सवाल पर अभिनेता ने कहा, “हम अपने विषयों पर चर्चा नहीं करते। इसलिए मैं उसके बारे में बात नहीं कर सकता। सिर्फ यही कह सकता हूं कि हमारे सभी विषय बहुत महत्वपूर्ण हैं।”
Comments are closed.