ऐनेस्थीसिओलोजिस्ट जॉर्ज डूडनॉट को दस साल की सजा

टोरंटो,अप्रेशन के दौरान दवाई दे कर बेहोश या अर्ध बेहोश 21 महिलाओं पर जिनसी हमला करने वाले ऐनेस्थीसिओलोजिस्ट को जज द्वारा 10 वर्ष की सजा सुनाई गई। ओंटारियो की अदालत के जज डेविड मेकोबस ने कहा कि 65 वर्षीय डा. जॉर्ज डूडनॉट ने मरीजों के भरोसे को तोड़ते उनका शोषण किया। मौकॉब ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मरीज, जो अपने डाक्टर पर पूरा भरोसा करते हैं, इस सख्श ने उस भरोसे को तोड़ा है। यह सारे अपराध अप्रेशन की प्रक्रिया के दौरान एक डॉक्टर द्वारा अप्रेटिंग रूम में उस समय किये गए जब मरीज पूरे यकीन के साथ खुद को डॉक्टर के हवाले कर करता है कि इलाज के बाद उसक की तकलीफ खत्म हो जाएगी। पर इस डॉक्टर ने सभी हदे पार करके खुद को बहुत नीचे गिरा लिया। उसकी इस हरकत के कारण कई मरीजों को परेशानी हुई और डॉक्टरों पर से उनका भरोसा ही उठ गया। हालांकि डूडनॉट को दस  साल की सजा सुनाई गई है। पर शायद वो ज्यादा समय हिरासत में न बिताए। डूडनॉट द्वारा इस फैसले के खिलाफ अपील किये जाने की संभावना है। ओंटारियो का कोर्ट ऑफ अपील इस अपील की सुनवाई करेगा और उसी समय ही यह फैसला भी होगा कि उसको जमानत पर बाहर निकाला जा सकता है या नहीं।

You might also like

Comments are closed.