टोरंटो पुलिस ने 205 किलो मैरीजोना एवं 2.4 मिलियन डॉलर नगदी पकड़ी
टोरंटो,टोरंटो पुलिस ने अब तक की सब से बड़ी ड्रग की खेप पकड़ी है जिस में 205 किलो मैरीजोना एवं 2.4 मिलियन डॉलर की नगदी पकड़ी है। यह जानकारी टोरंटो पुलिस द्वारा दी गई है। अप्रेशन प्रोजेक्ट ग्रीन ज्यांट के तहत पुलिस द्वारा बीसी से ओंटारियो स्मगल करके बेची जा रही मैरीजोना को पकडऩे के लिए पिछले एक साल से कार्यवाई चलाई जा रही है जिस के तहत पिछले दिनों पुलिस द्वारा जीटीए के विभिन्न क्षेत्रों में वारंटों के तहत छापे मारे गए, जिस के दौरान 205 किलो मैरीजोना के अलावा 2.4 मिलियन डॉलर की नगदी भी पकड़ी गई है और हशीष तैयार करने वाली लैब भी तबाह की गई है।
टोरंटो पुलिस का कहना है कि हमें पता है कि बीसी से ओंटारियो स्मगल करके मैरीजोना बेचा जाता है और हम इसकी स्मगलिंग को रोकने के लिए बहुत कोशिशें करते रहते हैं। पर पहली बार ड्रग के साथ इतनी बड़ी नगदी भी पकड़ी जाना हैरानीजनक है। उन्होंने बताया कि इसको स्टोर करने के लिए फ्रीजर में रखा जाता है और गत्ते के डिब्बों में इसकी सप्लाई की जाती है ताकि इसकी खुशबू न आ सके।
इस संबंध में पुलिस ने चार व्यक्तियों को विभिन्न दोषों के लिए चार्च किया है जिनमें टोरंटो का नितेश टेलर, ब्रैम्पटन का ऐंटेंनाइयो सरगई और टोरंटो के एडवर्ड वसर्बख एवं जस्टिन यंग शामिल हैं।
Comments are closed.