ओटवा में बना बारह मीटर गहना सिंकहोल

ओटवा,जिस जगह पर ओटवा की लाइट रेल टनल के प्रवेश के लिए खुदाई चल रही है उससे कुछ ही दूरी पर अचानक आठ मीटर चौड़ा एवं 12 मीटर गहरा सिंकहोल बन गया। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ। यह सब वॉलर स्ट्रीट पर लॉरियर एवेन्यू के दक्षिण की ओर हुआ और टनल की खुदाई का काम फिलहाल रोक दिया गया है। इस दौरान किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। डिप्टी सिटी मैनेजर नैंसी शेपर्स ने कहा कि जिस समय करोकोडाइल रोज नाम की मशीन जमीन की खुदाई कर रही थी उस समय अमला सदस्यों ने टनल में मिट्टी गिरती देखी। इसके बाद खुदाई का काम रोक दिया गया और आगे क्या किया जाना चाहिए इस बारे में विचार करने के लिए शहर के अमले को बुलाया गया । शेपर्स ने कहा कि वे इस क्षेत्र मे पाई जाने वाली मिट्टी के बारे में जानते हैं इसीलिए टनल की लंबाई को भी कम किया जा रहा है। शेपर्स ने कहा कि यह सिंकहोल क्यों बना इसकी जांच की जा रही है और हमारे लिए सब से मुख्य लोगों की सुरक्षा है।

You might also like

Comments are closed.