कैनेडियन सिख की कंप्यूटर कंपनी विश्व के शीर्ष पर

मिसीसागा,एमआइटी टैक्रालौजी रीव्यू द्वारा तक्रालौजी के क्षेत्र में नई खोजे करने वाली विश्व की बेहतरीन कंपनियों की जारी की गई सूची में भारतीय मूल के कैनेडियन सिख सुनीत सिंह तुली की डाटाविंड को भी स्थान हासिल हुआ है। यह सूची 2014 की 50 बेहतरीन कंपनियों के संबंध में जारी की गई है। मिसीसागा स्थित कंपनी डाटाविंड, जो माँट्रियल से भी अपरेट करती है द्वारा तीन ऐसे टेबलेट तैयार किये गए हैं जिन की कीमत 37.99 डॉलर से शुरू होती है और इनमें से सबसे महंगा टेबलेट 120 डॉलर तक का है। सब से पहले भारत में लाँच किया गया डाटाविंड का टेबलेट उबीसलेट, जिसको आकाश के नाम से भी जाना जाता है, ने डाटाविंड को भारत में पिछले साल टेबलेट तैयार करने वाली तीन प्रमुख कंपनियों में से एक का दर्जा दिलाया है। यह सात इंच की सक्रीन वाला टेबलेट कंप्यूटर एंड्रायड अप्रेटिंग सिस्टम पर चलता है और इस में एजूकेशन, मनोरंजन और गेमिंग संबंधी एप्लीकेशंस पहले से ही लोडिड है। डाटाविंड के सीइओ सुनीत सिंह तुली ने कहा कि एमआइटी टैक्रालौजी रीव्यू द्वारा हमें मान्यता दिये जाने पर हम खुद को खुशकिस्मत मान रहे हैं। इस तरह मान्यता दिये जाने से घर घर में आधुनिक तक्रालौजी को पहुंचाने एवं इंटरनेट हर एक की पहुंच में लाने के हमारे नजरिये को हम और निखार सकेंगे।
तुली ने कहा कि इस तरह का टेबलेट तैयार करने की जरूरत हमें इस लिए महसूस हुई कि दुनिया के बहुत से हिस्सों में इंटरनेट की कमी ही इस लिए पाई जा रही है क्योंकि इच्छा होने के बावजूद आम आदमी महंगे टेबलेट खरीदने में सक्षम ही नहीं है। इसलिए हम सस्ती दरों में बेहतरीन क्वालिटी वाले टेबलेट तैयार करके इस कमी को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां बताना बनता है कि एमआइटी टैक्रालौजी रीव्यू एक ऐसा मैगजीन है जो मैसाच्यूसेटस इंस्टीयूट ऑफ टैक्रालौजी द्वारा प्रकाशित किया जाता है।

You might also like

Comments are closed.