अमेरिका-कैनेडा पीस ब्रिज को पार करने से पहले तलाशी परियोजना शुरू
कई वर्षों की विचार चर्चा के बाद आखिर कैनेडा एवं अमेरिका की सरकारें एक दूसरे की सरहदें पार करते समय ट्रकों की पहले चैकिंग करने के समझौते पर राजी हो गई हैं। इस समझौते को लागू करने के पहले चरण में फिलहाल कुछ स्थानों एवं सरहद पार करने से पहले ट्रकों की चैकिंग की जाएगी। पिछले दिनों कैनेडा के लोग सुरक्षा मामलों के मंत्री स्टीवन बलेने एवं अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा मामलों के डिप्टी सचिव एलेजैंड्रो मेउरकास ने पीस ब्रिज पर सरहद पार करने से पहले तलाशी वाले समझौते पर हस्ताखर किये हैं। बार्डर एक्शन प्लान की इस परियोजना के तहत पायलट पुल पार करने से पहले ही ट्रकों की तलाशी लेंगे। ऐसा इस मकसद से किया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या क्रॉस बार्डर चैकिंग कारगर साबित होती है और पायलट चैकिंगे करने में सफल होते हैं या नहीं। अगर इस परियोजना के सकारात्मक नतीजे आए तो इस परियोजना को अन्य सरहदों पर भी लागू कर दिया जाएगा। भूगोलिक कारणों के कारण सक्रिया तलाशी मुहिम शुरू करने के बारे में विचार की जा रही है ताकि दोनों दोशों की सरहदों पर ट्रकों या अन्य वाहनों द्वारा होती गैरकानूनी हिलजुल का पता चलाया जा सके। इस समझौते मुताबिक अमेरिकी कस्टम एंड बार्डर प्रोटेक्शन (यूएससीबीपी) के आफिसर कैनेडा की सरहद द्वारा अमेरिका में दाखिल होने वाले ट्रकों की तलाशी लेंगे। सीबीपी के अधिकारी कैनेडा की ओर दो नये बूथ भी कायम करेंगे। इन बूथों के लिए पीस ब्रिज अथार्टी फंड मुहैया कराएगी। कैनेडा की ओर हर तरह की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ट्रक को पुल पार करने की आज्ञा दी जाएगी। जिस ट्रक पर कोई एतराज नहीं होगा, उसको जाने के लिए हरी बत्ती दिखाई जाएगी जबकि जिस ट्रक को रोकना होगा, उसको लाल बत्ती दिखाई जाएगी। माना जा रहा है कि ट्रकों का कारोबार करने वालों के लिए परियोजना वरदान साबित होगी।
Comments are closed.