बड़े शहरों के मेयरों की मीटिंग में फोर्ड को किया नजरअंदाज

rob-ford-protest-650x432* मीटिंग छोड कर चले गए दोस्तों के संग खाना खाने

ओटवा में हुई बड़े शहरों के मेयरों की मीटिंग में भी टोरंटो के मेयर रॉब फोर्ड का कोई स्वागत नहीं किया गया। क्यूबैक के मेयरों के शब्द भी फोर्ड प्रति सख्त थे।
क्यूबैक शहर के मेयर रेगिस लीबाइमें ने पत्रकारों को बताया कि फोर्ड का यहा आने का अधिकार है पर वे फोर्ड के साथ कोई लेन-देन नहीं रखना चाहते। उन्होंने कहा कि फोर्ड उनके मित्र नहीं हैं।
माँट्रियल के मेयर डेनिस कुडेर ने तो यहां तक कहा कि उनको फोर्ड की कोई प्रवाह नही है। उन्होंने कहा कि यह मेेयरों की कॉक्स है, कोई सरकस नहीं।
क्यूबैक के मेयर जिनके अपने शहरों में कई वर्षों से चर्चे चल रहे हैं का कहना है कि उनका फोर्ड से कोई लेन-देन नहीं है और उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि फोर्ड की मौजूदगी से मीटिंग पर कोई बुरा असर नहीं होगा। उन मुद्दों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा जो आज ओटवा में हम उठाना चाहते हैं। बड़े शहरों के मेयर फैडरल सरकार से आवासी कार्यक्रमों एवं ढांचे के लिए फंड की मांग उठा रहे हैं। साथ ही फैडरल सरकार द्वारा ढांचा निर्माण के लिए ऐलाने गए बड़े फंडों के बारे में जानना चाहते हैं कि किस तरीके से फंड शहरी सरकारों तक पहुंचाए जाएंगे।
इसके अलावा मेयरों ने कैनेडा पोस्ट द्वारा घरों में मेल डलिवरी बंद करने संबंधी भी विचार चर्चा की और अपना विरोध दर्ज कराया है।
बाकी मेयरों से पहले ही बुधवार को फोर्ड ने अपनी जल्दबाजी में की गई प्रेस कान्फ्रंस में कहा कि वे इस मीटिंग को सकारात्मक नहीं मान रहे। फोर्ड ने मेयरों द्वारा इक्_ी की गई प्रेस कान्फ्रंस में हिस्सा ही नहीं लिया।
यह भी खबरें आई हैं कि मेयर फोर्ड बड़े शहरों के मेयरों की मीटिंग को बीच में ही छोड कर किसी दोस्त के साथ खाना खाने चले गए थे। वे यह भी बता गए कि वे इस मीटिंग में वापिस नहीं आएंगे। वे शायद ओटवा में बने नये फुटबाल स्टेडियम देखने चले गए।
उल्लेखनीय है मेयर फोर्ड मेयर बनने के बाद पहली बार ऐसी मीटिंग में हिस्सा लेने आए थे। यह मीटिंग भी वे बीच में ही छोड कर चले गए और बाहर किसी रेस्टोरेंट में दोस्त के साथ दोपहर का खाने पर ऑटो ग्राफ देते देते देखे गए एवं जनता के साथ तस्वीरें खिचवाते देखे गए।

You might also like

Comments are closed.