बर्फीले तूफान से हुआ नुकसान : ओंटारियो द्वारा शहरों को 190 मिलियन डॉलर की आफर

images (3)ओंटारियो,ओंटारियो सरकार ने ओंटारियो के उन शहरों जिन में दिसंबर माह में आए बर्फीले तूफान से हुए नुकसान की सहायता के तौर पर एकमुश्त 190 मिलियन डॉलर की राशि की आफर की है।
म्यूनिसपल अफेयर्स के मंत्री लिंडा जाफरी ने कहा कि इस नुकसान के कारण सरकार का यह फर्ज बतना है कि बनता सहयोग दे। कुईंज पार्ट में पत्रकारों से बात करते हुए लिंडा जाफरी ने कहा कि हुए नुकसान का हिसाब लगा कर ही हम मिलती जुलती सहमति दी है।
जाफरी ने कहा कि सरकार एक सहायक कार्यक्रम बनाएगी जिस के तहत शहरों को खर्च का कुछ हिस्सा वापिस किया जाएगा जिस में सेंटरा को गर्म रखने एवं मल्बे को साफ करने पर आया है।
इसके प्रति पूरा विस्तृत अभी तैयार किया जा रहा है। हमारा मानना है कि इस से 100 प्रतिशत खर्च कवर हो सकेगा। जाफरी ने यह भी कहा कि उन्होंने फैडरल सेफ्टी मंत्रालय तक भी पहुंच की है जिस के जवाब की अभी प्रतिक्षा की जा रही है।
दिसंबर माह में आए इस तूफान से ओंटारियो के करीबन 8 लाख घर अंधेरे में डूब गए थे और इनमें से 3 लाख घर अकेले टोरंटो के थे।

 

 

You might also like

Comments are closed.