मुल्केयर गठबंधन के लिए तैयार पर टरूडो ने ठुकराया प्रस्ताव
अक्टूबर 2015 के चुनावों में प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर को प्रधान मंत्री के पद से किसी तरीके से उतारने के लिए एन.डी.पी. नेता टॉम मुल्केयर लिबरल से गठबंधन करने के लिए तैयार हैं पर लिबरल नेता जस्टिन टरूडो ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
मुल्केयर का यह प्रस्ताव है कि अगर स्टीफन हार्पर अगले चुनावों में बहुमत से कम सीटे लेते हैं तो दोनों पार्टियां गठबंधन करके उनको कुर्सी से अल्ग कर सकते हैं। टरूडो की लिबरल पार्टी के पास अब कुल 308 में से सिर्फ 36 सीटें हैं। पर सर्वेक्षणों के अनुसार लिबरल को सभी पार्टियों से अधिक सीटें मिल सकती हैं पर बहुमत वाली सरकार के लायक नहीं हैं।
एन.डी.पी. नेता मुल्केयर का कहना है कि हम हमेशा दूसरी पार्टियों के साथ मिल कर काम करने के लिए तैयार रहे हैं। हम सकारात्मक सोच वाली पार्टी चला रहे हैं। हम नतीजे देने में यकीन रखते हैं। मुल्केयर ने पत्रकारों द्वारा पूछे इस सवाल पर यह प्रस्ताव जाहिर किया है।
मुल्केयर ने यह भी बताया कि वर्ष 2008 के चुनावों के बाद लिबरल के साथ गठबंधन की बात करने वाली टीम के वे भी सदस्य हैं। हम उस वक्त भी बलॉक क्यूबैकुआ से बाहरी सहयोग के साथ लिबरल से गठबंधन सरकार बनाने की बात कही थी। तब हम उस समय के लिबरल नेता स्टेफिन डयोन को प्रधान मंत्री बनाने के भी सहमत थे। ये वह पानी है तो हम शराब के साथ मिला कर पीना चाहते थे।
मुल्केयर के इस खुलासे के कुछ ही मिनटों के बाद जस्टिन टरूडो ने इसको नकार दिया। उन्होंने कहा कि हम एन.डी.पी. के साथ किसी तरह का ऐसा समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि एन.डी.पी. की कुछ आर्थिक नीतियों पर उनको एतराज है जो उनकी नीति से मेल नहीं खाती।
टरूडो ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी लीडरशिप कंपेन के दौरान यह इंकसाफ किया है कि वे इस तरह के किसी भी गठबंधन के विरुध हैं। लिबरलों ने उनको मजबूत सहयोग दिया है और 2015 में वे अपने बूते पर ही जीतेंगे।
Comments are closed.