बोले जोशी- मेरी सीट का फैसला 13 मार्च को, नहीं आने दूंगा मोदी पर आंच

0819_murliनई दिल्ली. वाराणसी सीट को लेकर भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के रुख में नरमी दिखाई पड़ रही है। रविवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्‍होंने कहा कि वे बीजेपी पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रतिष्‍ठा पर आंच नहीं आने देंगे। जोशी ने साफ कर दिया है कि वह पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं और उन्हें पार्टी का हर फैसला मंजूर होगा।

उम्‍मीदवारी को लेकर उन्‍होंने कहा कि मेरी सीट का फैसला 13 मार्च को होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में किया जाएगा। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कोई फैसला मेरी प्रतिष्‍ठा के खिलाफ नहीं होगा और साथ ही मोदी की प्रतिष्‍ठा का भी ख्याल रखा जाएगा।

मोदी के पक्ष में हस्‍ताक्षर अभियान शुरू

इससे पहले मुरली मनोहर जोशी की जगह पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की संभावनाओं को लेकर उठी चर्चाओं के बीच मोदी समर्थकों ने उनके पक्ष में हस्ताक्षर अभियान शुरु कर दिया है। मोदी समर्थकों ने ‘मोदी सेना’ नाम से एक समूह का गठन कर गोदौलिया से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।

इस अभियान में मोदी को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पर बल देने के लिए स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं। मोदी सेना के नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मोदी को वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने की मांग को लेकर कम से कम पांच लाख हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे और उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा।

पार्टी विवाद को भाजपा ने नकारा

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पार्टी में कोई विवाद नहीं। उन्‍होंने कहा कि पार्टी में फूट को लेकर दुष्‍प्रचार किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी मिलजुलकर मोदी को पीएम बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा प्रवक्‍ता मीनाक्षी लेखी ने भी पार्टी में किसी भी प्रकार की कलह से इनकार किया। उन्‍होंने कहा कि मोदी को देश का हर भाजपा कार्यकर्ता पसंद करता है और मोदी किसी एक सीट से नहीं, वे देश की हर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.