चाय पे चर्चा में बोले मोदी – इरादा और नीयत हो तो हर समस्या का समाधान है
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटी को जन्म लेने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। बेटियों की शिक्षा के लिए माहौल बनाने की जरूरत है बेटियों को शिक्षा दिलाना जरूरी है।
महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर मोदी ने कहा, ‘हर समस्या का समाधान होता है, केवल इरादा और नीयत होने की जरूरत है।’ मोदी ने कहा कि महिलाओं को न्यायिक क्षेत्र में लाने की जरूरत है। महिलाओं के लिए ऑनलाइन शिक्षा के प्रयास होने चाहिए। बेटियों के लिए हर स्कूल में टॉयलेट की व्यवस्था होनी चाहिए।
मोदी ने कहा महिलाओं के सशक्तिकरण पर बात होनी चाहिए। अगला चुनाव देश का भविष्य तय करेगा। महिलाओं में देश बदलने की ताकत है।
मोदी ने कहा कि यदि महिलाएं ठान लें कि भारत का भाग्य वे निर्धारित करेंगी, तो मैं नहीं मानता कि वे देश का भाग्य न बदल पाएं। महिलाओं में देश का भाग्य बदलने की ताकत है। कुछ ऐसी ही बातें बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चाय के चर्चा कार्यक्रम में कहीं। मोदी ने अपील की कि कल नौ मार्च को महिला मतदाता पंजीकरण जरूर करवाएं।
किरण बेदी ने भी दिए मोदी को सुझाव
कार्यक्रम में किरन बेदी ने कहा, ‘आपके पास बहुत अच्छे आइडिया हैं। अगर यह लागू हो जाए तो देश बदल जाएगा और नया देश बनेगा।’ बेदी ने सुझाव दिया कि हम अपने स्टूडेंट को सरकारी संस्थाओं के साथ इंटर्नशिप दें। हम लोग एक नेशनल क्राइम प्रिवेंशन प्लान बनाएं। इसमें पुलिस, अभिभावक, सरपंच, समाज सबकी जिम्मेदारी तय करें। इससे पुलिस पर बोझ कम होगा। स्टूडेंट कैडेट सर्विस के वॉलंटियर बनाएं। तीसरा सुझाव, महिलाओं को पॉलिटिक्स में आना चाहिए। स्कूल ऑफ पॉलिटिकल गवर्नेंस खोलें। जिनमें सोशल सर्विस की भावना हों, वे इसमें आएं।
Comments are closed.