सुप्रीम कोर्ट को नहीं भाया सहारा का प्रस्‍ताव, अभी जेल में ही रहेंगे सुब्रत रॉय

1478_untitled-4नई दिल्ली. सुब्रत रॉय को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सहारा इंडिया के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही कहा है कि निवेशकों को भुगतान को लेकर कोई ठोस योजना सामने लाएं। सहारा इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष तीन दिन के अंदर 2500 करोड़ रुपए लौटाने का प्रस्ताव रखा था। बाकी बचे पैसों का भुगतान अगले 15 महीनों में किस्‍तों में करने का आश्‍वासन दिया था। लेकिन, कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए कहा कि कोई ठोस और सम्‍मानजनक प्रस्‍ताव लेकर आएं। सुब्रत रॉय के बेटे सीमांतो राय ने कहा है कि वह जल्‍द ही ठोस प्रस्‍ताव के साथ कोर्ट लौटेंगे। सहारा को निवेशकों के 20000 करोड़ रुपए लौटाने हैं।

सहारा का प्रस्ताव
समूह जुलाई 2015 तक निवेशकों के सारे पैसे लौटा देगा। तीन दिन में ढाई हजार करोड़ रुपए जमा कराएंगे। बाकी के 14 हजार 900 करोड़ रुपए 5 किस्तों में चुकाएंगे।

सहारा का तर्क- पैसे जुटाने वाला जेल में है
हमारे लिए इस वक्त इससे ज्यादा रकम जुटाना संभव नहीं है। सुब्रत राय ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो रकम का इंतजाम कर सकते हैं। लेकिन वो जेल में बंद हैं।

कोर्ट का जवाब-जेल में तो 3 दिन से ही हैं
जज ने इस तर्क को सिरे से खारिज कर दिया। कहा-सुब्रत राय तो तीन दिनों से ही जेल में हैं। पिछले डेढ़ साल से तो वे बाहर ही थे। तब इंतजाम क्यों नहीं किया?

ये भी प्रस्ताव रखा था

सहारा की ओर से ये भी प्रस्ताव रखा गया कि SEBI सहारा की उन प्रॉपर्टी की बिक्री शुरू कर सकती है, जो बैंक गारंटी के तहत आती है। कोर्ट ने प्रस्‍ताव खारिज करने से पहले SEBI को सहारा के प्रस्ताव का अध्‍ययन करने के लिए भी कहा था।

पहले ये पेशकश की थी

मंगलवार को सहारा के वकीलों ने तीन से छह महीने के अंदर 22, 500 करोड़ रुपए के लिए बैंक गारंटी देने की पेशकश की थी। कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए सुब्रह राय और सहारा समूह के दो निदेशकों को हिरासत में भेज दिया था और कहा था कि 11 मार्च तक पैसा लैटाने का ठोस प्रस्‍ताव लेकर आए। कोर्ट ने कहा था कि इससे पहले भी अगर प्रस्‍ताव उसके सामने आता है तो सुनवाई की जाएगी। सहारा समूह ने सुब्रत रॉय को जल्‍दी जेल से निकलवाने की कोशिश के तहत 11 मार्च से पहले ही अपनी ओर से पैसे लौटाने का प्रस्‍ताव कोर्ट में पेश किया था। लेकिन, प्रस्‍ताव खारिज हो जाने के बाद यह साफ हो गया है कि अभी सुब्रत रॉय को जेल में ही रहना होगा।

You might also like

Comments are closed.