पाकिस्तान का रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी का एलान, खर्च करेगा 1750 अरब रु.
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने घरेलू और बाहरी सुरक्षा स्थितियों को देखते हुए अपने रक्षा खर्च में 15 से 20 फीसदी तक की वृद्धि करने का फैसला किया है। स्थानीय मीडिया में आज प्रकाशित और प्रसारित खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री इसहाक डार ने सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ के साथ वित्त वर्ष 2014-15 के रक्षा बजट पर चर्चा की है।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान का रक्षा बजट 627 अरब पाकिस्तानी रूपए से बढाकर 1750 अरब पाकिस्तानी रूपए किया जा सकता है। पाकिस्तान का वित्त वर्ष एक जुलाई से आरंभ होता है।
इससे पहले सेना के वरिष्ठ अधिकारी बजट बढाने के लिए वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते थे, लेकिन यह पहली बार है कि कोई वित्त मंत्री सेना की मांग सुनने के लिए मुख्यालय गया है। जानकारों का कहा है कि इससे साफ होता है कि नवाज सरकार सेना की ओर झुक रही है।
स्थानीय समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, सरकार का झुकाव सेना की ओर बढ रहा है। दूसरी ओर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह एक अच्छी प्रक्रिया है और इससे दोनों पक्षों की जरूरतों को समझने में मदद मिलेगी। मौजूदा वित्त वर्ष में थल सेना को 301.54 अरब रूपए, वायुसेना को 120.1 अरब रूपए और नौसेना को 62.8 अरब रूपए का बजट मिला है।
सेना ने उच्च मुद्रास्फीति का हवाला देते हुए बजट में बढ़ोत्तरी की मांग की थी। वित्त मंत्री ने सेना को आश्वासन दिया है कि सेना की वित्त मांग को पूरा करने के लिए कोशिश की जाएगी, जिससे वे देश की बेहतर रक्षा कर सके।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सत्ता संभालने के साथ सभी मंत्रालयों के खर्च में 30 प्रतिशत तक की कटौती की थी, लेकिन रक्षा बजट को नहीं बदला था। अगले साल सेना को विदेशों से कई उपकरण खरीदने है जो चीन से आएंगें।
Comments are closed.